मोकामा,पंडारक, अथमलगोला,बेलछी एवं घोसवरी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी का तबादला



बाढ़(पटना)।  बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने शुक्रवार की देर शाम एक अधिसूचना जारी कर  बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला किया है । बिहार सरकार द्वारा जारी पत्र के अनुसार मोकामा प्रखंड में तैनात प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार का तबादला औरंगाबाद जिला के कुटुम्बा प्रखंड जबकि उनके स्थान पर समस्तीपुर जिला के बछबाड़ा प्रखंड में पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री कुमारी पूजा को मोकामा प्रखंड का नया बीडीओ बनाया गया है । वहीं पंडारक प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री विपुल भारद्वाज का स्थानांतरण गया जिला के कोच प्रखंड, पदस्थापना की प्रतीक्षारत श्री नीलकमल को पंडारक प्रखंड,अथमलगोला प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी रीतिका सहाय को सारण जिला के मकेर प्रखंड, प्रतीक्षारत अमरेश कुमार मिश्रा को अथमलगोला प्रखंड, बेलछी प्रखंड में अमित कुमार एवं घोसवरी प्रखंड में अरविंद कुमार को प्रखंड विकास पदाधिकारी बनाया गया है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

जहां विवेका पहलवान का घोड़ा रहा प्रथम वहीं राणा विजय सिंह रहे मुख्य अतिथि

इंटरमीडिएट की परीक्षा में विद्यापतिनगर के छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन