विद्यापतिधाम : महीनों बाद जला हाई मास्क लाइट, जगमग हुआ स्मारक चौक




विद्यापतिनार । प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापति स्मारक चौक पर लगी हाई मास्क लाइट को कड़ी मशक्कत के बाद एक बार फिर जलाया गया, जिससे पूरा स्मारक चौक दूधिया प्रकाश से प्रकाशित हो उठा । स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत कई महीनों से यह लाइट खराब पड़ा था, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था । ज्ञातव्य हो कि इस हाई मास्क लाइट कों बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नागमणि ने विद्यापतिधाम की महत्ता और यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रख कर लगबाया था, जो साल में महज एक बार ही जलाया जाता है, वो भी तब, जब कवि कोकिल विद्यापति की जयंती समारोह मनाई जाती है, चुकी यह कार्यक्रम राजकीय समारोह होगा  है, इसमें बड़े - बड़े मंत्री, विधायक और आला अधिकारी शिरकत करते हैं, इसी को ध्यान में रख कर तीन दिनों के लिए लाइट जलाई जाती है, बाद में फिर यह हाथी का दांत ही सिद्ध होता हैं । लोगों की माने तो संपूर्ण विद्यापतिधाम श्रावण मास में शिव भक्तों से खचाखच भरा रहता है, ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लाइट का जलना लाजमी है । दूसरी ओर जिस स्मारक चौक पर यह लाईट लगाई गई है, वहां सालों भर लोगों की भीड़-भाड़ बनी रहती है,  रेलवे स्टेशन से भी रात के समय यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है, ऐसे में लाईट लगी रहने के बावजूद नहीं जलना परेशानी और दुख का विषय बना हुआ है । स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इसका उचित रखरखाव एवं संचालन की जवाबदेही तय हो, जिससे स्मारक चौक सालों भर प्रकाशित हो सकें ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे