गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार संकल्पित : राजीव



दलसिंहसराय(समस्तीपुर )। वर्तमान की बिहार सरकार सुबे में शिक्षा की गुणवत्ता एवं सरकारी विद्यालय की स्थिति में सुधार के लिए लगातार प्रयासरत है, इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास करने में जुटी हैं, उक्त बातें  जनता दल यूनाइटेड में शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष (विद्यापतिनगर) राजीव कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यकाल में आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही । श्री ‌कुमार ने कहा कि शिक्षक अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी तन्मयता और कर्तव्यनिष्ठता से करें, ताकि सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे भी अपने आप को निजी विद्यालयों के बच्चों से कमतर न समझें । श्री ‌कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए वर्तमान सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों की दशा में सुधार एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार लगातार सरकारी विद्यालय में बेहतर शिक्षा के लिए कृत संकल्पित हैं । उन्होंने कहा कि अब किसी भी विद्यालय में भवन की समस्या नहीं है, सभी स्कूलों में पर्याप्त भवन उपलब्ध है । 



उन्भीहोंने कहा कि सभी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति छात्र संख्या के अनुपात में की जा रही हैं, वर्तमान में भी सरकार द्वारा भारी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही हैं, ताकि विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर किया जा सके, परंतु दुख की बात यह है कि शिक्षक अपने कर्तव्य का निर्वहन ठीक ढंग से नहीं कर पा रहे हैं, अधिकांश स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक होने के बावजूद वे पढ़ाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं, जो दुख का विषय है । उन्होंने कहा कि शिक्षक लगातार वेतन वृद्धि की मांग कर रहे हैं, ये जायज है, लेकर उनकी नियुक्ति बच्चों को शिक्षा देने के लिए की गई है, इस बात का भी ध्यान उन्हें रखना चाहिए ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जहां विवेका पहलवान का घोड़ा रहा प्रथम वहीं राणा विजय सिंह रहे मुख्य अतिथि

पत्नी से विवाद के बाद पति ने की आत्महत्या, फांसी लगाकर दी जान

इंटरमीडिएट की परीक्षा में विद्यापतिनगर के छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन