शिक्षकों ने की बैठक, 11 जुलाई को पटना में होने वाले आंदोलन के समर्थन का निर्णय




विद्यापतिनगर । प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय मऊ वाजिदपुर के प्रांगण में शनिवार को संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले प्रखंड में कार्यरत सभी शिक्षकों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसके बाद सर्वसम्मति से शिक्षकों ने यह निर्णय लिया कि आगामी 11 जुलाई को शिक्षकों द्वारा पटना में आहूत आंदोलन एवं एक दिवसीय धरना का समर्थन किया जाएगा । बैठक की अध्यक्षता शिक्षक कैलाश राय ने की, जबकि संचालन अभिमन्यु कुमार सिंह ने किया । बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैलाश राय ने कहा कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर आगामी 11 जुलाई को पटना के गर्दनीबाग में बिहार अध्यापक शिक्षक भर्ती सेवा शर्त और नियमावली के विरोध में एक दिवसीय धरना दिया जाएगा, इस बाबत सभी संवर्ग के शिक्षकों ने एकमत से इस धरना कार्यक्रम को सफल बनाने एवं बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ को पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया है । उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षकों की नई भर्ती प्रक्रिया दोषपूर्ण है तथा पूर्व से कार्यरत शिक्षकों का अपमान है । उन्होंने सभी शिक्षकों से आह्वान किया है कि 11 जुलाई को बिहार सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने के लिए पटना के गर्दनीबाग में धरना कार्यक्रम में भाग लें । मौके पर शिव नारायण पासवान, राणा पुष्पेंद्र, सुनील कुमार निराला, जितेंद्र कुमार, अमित कुमार बादल, शकील अहमद, रामचंद्र दास, कमल कुमार, दयानंद राम, उत्तम राम, अभय कुमार आदि मौजूद थे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे