संदेश

फ़रवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विजेता भैया-बहनों को किया गया सम्मानित

चित्र
         Samvad AapTak: बाढ़ नगर में अवस्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्टेशन रोड बाढ़ के प्रांगण में दिनांक 21/2/23 को अर्चना सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं प्रांतीय रंग भरो प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किए भैया- बहनों को उनके अभिभावकों की गरिमामय उपस्थिति में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री *आशुतोष कुमार सिंह* ने वंदना स्थल पर सम्मानित किया ।                        प्रांतीय रंग भरो प्रतियोगिता में भैया आदित्य कुमार ने प्रथम स्थान, भैया आदर्श कुमार ने तृतीय स्थान तथा बहन शिवांजलि कुमारी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया । भैया आयुष कुमार ने प्रांतीय अर्चना सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया । भैया बहनों ने विजेताओं का करतल ध्वनि से स्वागत किया । अभिभावक गणों को प्रधानाचार्य जी ने अर्चना पत्रिका देकर सम्मानित किया ।

कलम से बड़ी कोई ताकत नहीं : विपिन यादव

चित्र
मऊ बाजार के शिवरात्रि महोत्सव में पहुंचे विपिन सर विद्यापतिनगर । प्रखंड अंतर्गत मऊ बाजार स्थित श्री अन्नपूर्णा कर्पूरी महादेव मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के मौके पर आयोजित शिव विवाह जागरण महोत्सव का उद्घाटन, सोशल मीडिया पर खासे चर्चित युवा गणितज्ञ व मैथ मस्ती के फाउंडर सह सलहा (वैशाली) पंचायत के मुखिया विपिन यादव (विपिन सर) ने शनिवार की देर शाम फीता काटकर किया। श्री यादव अपने मित्र नीरज सिंह के विशेष आमंत्रण पर मऊ बाजार पहुंचे थे, उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि त्रिलोकीनाथ महादेव अविनाशी, अनंत व परमेश्वर हैं, कंकर कंकर में शंकर का वास है, वे आदि गुरु भी हैं।  इनकी कृपा से ही पूरी सृष्टि गतिमान है । उन्होंने उपस्थित युवाओं, छात्रों, अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में चाहे जैसी भी परेशानी आएं। उसे हर हाल में निकल कर अपने लक्ष्य के प्रति कटिबद्ध रहे। सफलता टैलेंट कम और कड़ी मेहनत और सिर्फ कड़ी मेहनत से ही हासिल किया जा सकता है। विपिन सर ने कहा कि कलम की ताकत ,बंदूक से बहुत ज्यादा बड़ी है।  इसलिए युवाओं को चाहिए कि वें अपने भीतर ज्ञाना...

महाशिवरात्रि के अवसर पर पुण्यार्क कला निकेतन द्वारा निकाली गई मनमोहक झांकी

चित्र
  Samvad AapTak: भारतीय सनातन संस्कृति के गौरव के प्रतिक ध्यानमयी, ज्ञानमयी श्री उमानाथ की पावन धरती पर जब महाशिवरात्रि पर शिवालयों में गूंजा हर हर महादेव की गगनचुंबी जयकारों से पूरा बाढ़ अनुमंडल शिवमय हो गया । महाशिवरात्रि पर्व वार्षिकोत्सव 2023 में पुण्यार्क ग्राम की बहुचर्चित संस्था पुण्यार्क कला निकेतन पंडारक के कलाकारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और देवाधिदेव महादेव के अप्रतिम प्रेम को दर्शाती शिव बारात की अद्भुत दिव्य झांकी की शुरुआत सर्वप्रथम द्वापरयुगीन नगरी पुण्यार्क ( पंडारक ) में श्री शिव पार्वती मंदिर में शिव परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में आयोजित कलशयात्रा में भगवान शिव ( नंदन ), पार्वती ( प्रियंका श्रीवास्तव ) , श्री गणेश ( आशीष उर्फ बंटी ) , वीर बजरंगी ( शंकर साव )  कार्तिकेय ( रौशन ), नारद मुनि ( गुलशन ) और बाल हनुमान ( सुबोध ) , अक्षय कुमार और संस्था के निर्देशक विजय आनंद के निर्देशन में आकर्षक झांकी निकाली गई। फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि पर्व पर एनटीपीसी बाढ़ के टाउनशिप में भोलेनाथ जी के मंदिर में आकर्षक भूत प्रेतों, देवी देवताओं सहित भोले ...

महाशिवरात्रि पर निकली महादेव की भव्य बारात, सीओ अजय कुमार ने किया रवाना

चित्र
विद्यापतिनगर । प्रखंड के मऊ बाजार स्थित श्री अन्नपूर्णा कर्पूरी महादेव मंदिर में मनाए जा रहे महाशिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को देवाधिदेव महादेव की भव्य बारात निकाली गई । महोत्सव का विधिवत आगाज़ अंचलाधिकारी अजय कुमार ने फीता काटकर किया, तत्पश्चात् आगत अतिथियों ने शिव पताका दिखा कर भोलेनाथ की बारात को रवाना किया । बारात को रवाना करने से पूर्व सीओ अजय कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भगवान भोलेनाथ को देवाधिदेव कहा जाता है, आज उनकी बारात निकल रही है, यह हम सबके लिए खुशी और उत्साह व्यक्त करने का पल है, इससे मन में शांति व सुकून मिलता है, साथ ही  भाईचारे में वृद्धि होती है । वहीं मुखिया दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि इस पंचायत में समय-समय पर अनेक धार्मिक आयोजन होते रहते हैं, जिससे एक ओर जहां धार्मिक भावनाओं में वृद्धि होती है, वहीं दूसरी ओर लोगों को स्वास्थ्य मनोरंजन का भी मौका मिलता है ।   शिवरात्रि महोत्सव के लिए पिछले कई दिनों से अन्नपूर्णा कर्पूरी महादेव मंदिर से जुड़े युवाओं द्वारा तैयारी की जा रही थी । शनिवार को भगवान शंकर की भव्य बारात निकाली गई, इस झांक...

शिवरात्रि को लेकर निकाली गई भव्य शिव बारात

चित्र
Samvad AapTak: भक्त व भगवान की संगम स्थल विद्यापतिधाम से शुक्रवार को महाशिवरात्रि को लेकर विद्यापतिधाम मंदिर परिसर से शिव विवाह के बरात की भव्य झांकी निकाली गई। सीओ अजय कुमार, थानाध्यक्ष प्रसुनजय कुमार, हर्षवर्धन मिश्र ने संयुक्त रूप से झांकी को धार्मिक ध्वज शिव पताका दिखा कर विद्यापतिधाम मंदिर परिसर से रवाना किया। शिव बारात झांकी मलकलीपुर, मधैयपुर, केवटा, सरदारगंज, दलसिंहसराय पगड़ा, बसढिया होते हुए आसपास के गांवों की आंचलिक यात्रा के बाद शनिवार को मंदिर परिसर पर पहुंचेगी। जहां वैदिक रीति के अनुसार विवाह कराया जायेगा। झांकी में हाथी,घोड़ा, बंदर, भालू, ऊंट, बैल, बसहा, नंदी, ब्रह्मा, विष्णु, भूत-पिशाच आदि अलौकिक चित्रण पेश कर रहे थे। शिव बरात की झांकी प्रखंड के दर्जनों गांवों का भ्रमण करते हुए अनुमंडल क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी इलाकों में शिव पार्वती विवाह के पौराणिक दृश्य को भक्तों के हृदय में तरोताजा करने का प्रयास कर धार्मिक भावनाओं को बल देगी। बारात में रथ पर सवार भगवान भोलेनाथ के वेश में राम चौरसिया, ब्रह्मा के रूप में निराला पंडित, विष्णु अनिकेत गिरि, नंदी कुंदन मिश्रा, मल्लिकार्जुन ल...

मऊ बाजार में सालाना उर्स का आगाज, अकीदतमंदों ने की चादर पोशी

चित्र
Samvad AapTak:विद्यापतिनगर प्रखंड के मऊ बाजार के मोलवी चक स्थित हजरत चिरागां  शाह रहमतुल्ला अलैहे (चिरागा बाबा) की दरगाह परिसर में एक दिवसीय उर्स का आगाज़ 17 फरवरी शुक्रवार को हुआ, इस सालाना उर्स मेले में दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं एवं धर्मावलंबियों ने शिरकत किया । नौजवान कमिटी सरकार ए चिरागां के सदस्य मास्टर मोहम्मद हारुन ने बताया कि इस उर्स में कुरआन ख्वानी, बाद नमाज़ असर चादर पोशी के साथ हुआ व देर रात कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है, जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से आए नामचीन वक्ताओं ने मंच साझा किया । सरकारें चरागां के इंतजामिया कमिटी के व्यवस्थापक मास्टर मो० हैदर अली ने बताया कि उर्स का आगाज़  09 बजे पूर्वाह्न के बाद कुरआन ख्वानी के साथ हुआ। बाद नमाजे असर मजार शरीफ  से चादर शरीफ का जुलूस निकाला गया, जो संपूर्ण मऊ बाजार होते हुए दरगाह परिसर पहुंचा। जिसमें समस्तीपुर जिला समेत बेगूसराय, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा,, खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार व मुल्क के विभिन्न सुबे व आस-पास के गांवों से आने वाले जायरीन ने जुलूस में शिरकत किया, साथ ही दरगाह शरीफ पर अकीदतमंद चादर व फूल पेश ...

मैट्रिक परीक्षा दिलवाने जा रहा युवक सड़क दुघर्टना में ज़ख्मी

चित्र
 सड़क दुर्घटना में दो जख्मी [Thu,16/02/23]:हाजीपुर-बछवारा मुख्य पथ पर मड़वा ढाला के समीप वृहस्पतिवार की सुबह करीब आठ बजे मैट्रिक परीक्षा दिलवाने जा रहा एक बाइक सवार दुर्घटना ग्रस्त हो गया, जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए । स्थानीय लोगों एवं पारिवारिक सदस्यों ने बाइक सवार को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां स्थित की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे बेगूसराय भेजा दिया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार निकटवर्ती बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा बरखूंट की छात्रा मुस्कान कुमारी अपने भाई कन्हैया कुमार सिंह के साथ परीक्षा देने बरौनी जा रही थी, तभी मड़वा ढाला के समीप एक साइकिल सवार को बचाने के क्रम में उक्त मोटरसाइकिल चालक दुर्घटना ग्रस्त हो गया, जिसमें छात्रा मुस्कान कुमारी आंशिक चोटिल हुई, जबकि उसका भाई कन्हैया कुमार गंभीर रूप से ज़ख्मी हों गया । छात्रा को स्थानीय डाक्टर ने प्रारंभिक उपचार के बाद परीक्षा केंद्र भेज दिया, वहीं कन्हैया कुमार को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने स्थित की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे बेगूसराय रेफर कर ...

भगवान शंकर (शिवलिंग) की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलशयात्रा

चित्र
Samvad AapTak:विद्यापतिनगर प्रखंड के शेरपुर पंचायत में नवनिर्मित शिव मंदिर में भगवान शंकर (शिवलिंग) की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित चार दिवसीय यज्ञ के पहले दिन वृहस्पतिवार को श्रद्धालुओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलशयात्रा की शुरुआत गंगा की सहायक वाया नदी के शेरपुर घाट से हुई, जहां से 108 कन्याओं ने कलश में जल भर कर मऊ बाजार, नंगड़ा ढाला, चांदनी चौक, भंडारी बाबा मंदिर व शेरपुर के अन्य मार्गों से होते हुए यज्ञ स्थल पहुंची। कलश यात्रा में लाल - पीले वस्त्रों में सुसज्जित कन्याओं, श्रद्धालुओं एवं आचार्य गाजे बाजे, रथ एवं घोड़े के साथ पैदल चल रहे लोगों द्वारा जय बाबा भंडारी एवं भगवान शिव के जयकारे लगाए जा रहे थे, जिससे पूरा क्षेत्र भक्ति भावना से ओतप्रोत दिखाई दे रहा था। शिव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के मुख्य यजमान नितेश कुमार, मनीष कुमार, विकास कुमार, अभिनन्दन कुमार एवं श्रवण कुमार ने बताया कि चार दिनों तक चलने वाले इस यज्ञ के पहले दिन 16 फरवरी (वृहस्पतिवार) को सुबह कलश यात्रा निकाली गई  तत्पश्चात् पूजन वंदन के बाद स्थानीय गायक अर्जुन झा के द्वारा भक्ति संगीत प्रस्तुत किया गया...

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बाढ़ सेवा केन्द्र द्वारा धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि

चित्र
 धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि      Samvad AapTak: पटना सब जोन प्रभारी  बी०के० संगीता दीदी की मौजूदगी में त्रिमूति शिव जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। बाढ़ अनुमंडल पदाधिकारी (S.D.M) कुंदन कुमार और एएसपी अरविंद प्रताप सिंह, थाना अध्यक्ष अभय कुमार, नगर पालिका मुख्य पार्षद संजय कुमार उर्फ गायमाता, बाढ़ ईसाई धर्म गुरु फादर जॉर्ज, एनटीपीसी बाढ़ मंदाकिनी क्लब की जनरल सेक्रेटरी निकिता सरकार, ज्वाइंट सेक्रेटरी श्वेता कुमारी और बाढ़ के जाने-माने समाजसेवी ने द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने सभी का अभिनंदन स्वीकार करते हुए कहा शिव अर्थात् परमात्मा की सर्व धर्मों में मान्यता है। सभी धर्म वाले शिव ज्योति बिंदु को भिन्न- भिन्न नामों से पुकारते हैं। वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी०के० ज्योति दीदी जी ने कहा कि एक शिव की याद से ही संसार में स्थाई शांति संभव है। इस कार्यक्रम में बाढ़ क्षेत्र के लोगों ने भी हिस्सा लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में छोटी बच्चियां जाह्नवी, शिखा, मानसी, संजना ने भव्य व मनमोहक नृत्य पेश कर दर्शकों का मन जीत लिया। ...

परमात्मा के अवतरण का प्रतीक है: महाशिवरात्रि

चित्र
बाढ़। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के बाढ़ बाजार स्थित स्थानीय शाखा में एक प्रेसवार्ता (सम्मेलन) का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के विभिन्न मीडिया से जुड़े हुए पत्रकार बंधु और संवाद लेखकों को आमंत्रित किया गया। इस सम्मेलन में संस्था द्वारा आयोजित की जाने वाली महाशिवरात्रि महोत्सव की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। इस समारोह का आयोजन गंगा रेसिडेंसी में, दिनांक 15:02.2023, दिन बुधवार, अपराह्न 02:00बजे से शाम 04:00 बजे तक होगी। स्थानीय विद्यालय प्रमुख बी0 के0 ज्योति ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वह समय आ गया है जहां परमात्मा शिव इस धरा पर अवतरित होकर सृष्टि परिवर्तन का कार्य करा रहे हैं। इसलिए अब ईश्वर को मानने का नहीं बल्कि ईश्वर को जानने का है। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यालय के वरिष्ठ भ्राता बी०के० विपिन ने कहा कि यह "ईश्वरीय विद्यालय" है मानव जन कल्याण के लिए पूरी दुनिया में निःस्वार्थ सेवा कर रही है। है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सदस्य   अंकित, गौरीशंकर भाई, जयप्रकाश भाई सहित अनेकों ग...

सत्रावसान पर नम आंखों से छात्रों ने छोड़ा संस्थान

चित्र
Samvad AapTak: गुरु -शिष्य का संबंध दुनिया के सर्वोच्च संबंधों में से एक माना जाता है, गुरु की महिमा आजीवन बनी रहती हैं । प्रत्येक व्यक्ति की सफलता और उसके  जीवन में किसी न किसी गुरु की कृपा अवश्य होती है, यही कारण है कि जब कोई छात्र अपने गुरु से बिछड़ता है तो उसके दिल कांपने लगता हैं और आंखों से अश्रु की धारा छलकने लगती हैं, ऐसा ही कुछ नजारा रविवार को प्रखंड के राजा चौक के समीप संचालित कौटिल्या एकेडमी कोचिंग संस्थान एवं हरपुर बोचहा स्थित एम. के. मैथमेटिक्स क्लासेस में दिखा जहां दसवीं के छात्र-छात्राओं का सत्रावसान समारोह का आयोजन किया गया था । इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने नम आंखों के साथ संस्थान से प्रस्थान किया।   समारोह के मुख्य अतिथि जाने-माने शिक्षाविद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बढ़ौना के शिक्षक समीर आनंद मिश्रा ने बच्चों को परीक्षा से संबंधित टिप्स देते हुए कहा कि बेहतर अंक लाने के लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्न को ध्यान पूर्वक हल करें, साथ ही ध्यान रखें कि जो प्रश्न आप को बेहतर ढंग से लिखना आता है, उसे पहले लिखें तथा किसी भी प्रश्न को छोड़ना मुनासिब नहीं है, इसलिए संभावित उत्...

वयोवृद्ध किसान हत्याकांड में दो अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
समस्तीपुर से विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट समस्तीपुर। विद्यापतिनगर थाना के मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या दस निवासी वयोवृद्ध किसान बालदेव गिरी (88) की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की हैं। पुलिस ने इस मामले में तकनीकी  अनुसंधान के आधार पर दो ऐसे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिसका नाम दर्ज प्राथमिकी में नहीं था, साथ ही इस हत्याकांड में शामिल एक अन्य अपराधी आशुतोष कुमार उर्फ राजा साह की तलाश जारी है, इससे हत्याकांड का बड़ा खुलासा हुआ है । मंगलवार की मध्य रात्रि दलसिंहसराय अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार पाण्डेय के नेतृृत्व में एसएचओ प्रसुंजय कुमार सहित अन्य पुलिस बलों ने इस मामले में पांडव गिरी के पुत्र नितेश कुमार और पड़ोसी रॉबिन गिरी के पुत्र भुल्लू गिरी को उसके घर से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की हैं।  अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार पाण्डेय ने थाना परिसर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गत 30 अगस्त 2022 की मध्य रात्रि अपने पड़ोसी सत्यनारायण साह के दरवाजे पर सो रहे बालदेव गिरि की गोल...

पतिव्रता धर्म हर स्त्री के लिए आवश्यक : आनंद नारायण शरण

चित्र
संवाद आपतक: संसार  में प्रत्येक स्त्री के लिए पतिव्रता धर्म का पालन करना जरूरी है । जनक नंदिनी सीता ने भी पतिव्रता धर्म का पालन किया, इसी कारण  पूरी दुनिया के लिए आज भी आदर्श मानी जाती हैं, सीता को पतिव्रता धर्म की शिक्षा माता अनुसूया ने वन प्रवास के दौरान दी थी, जो उन्हें रावण की कुदृष्टि और अग्नि परीक्षा में भी जीत दिलाई थी, उक्त बातें प्रखंड के मऊ बाजार स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में चल रहे लक्ष्मीनारायण यज्ञ में रामकथा के छठे दिन सोमवार को राम कथा मर्मज्ञ स्वामी आनंद नारायण शरण जी महाराज ने उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए कही । स्वामी आनंद नारायण शरण ने कहा कि वनवास में सीता से सती अनुसूया की मुलाकात हुई तो उन्होंने पतिधर्म से जुड़ी बातें बताई थी, जिसका पालन कर मां सीता लंका में रावण की कुदृष्टि के साथ अयोध्या लौटने पर अग्नि परीक्षा में भी सफल रहीं ।  महर्षि अत्रि की पत्नी सती अनुसूया त्रेता युग से आज तक सभी स्त्रियों के लिए आदर्श हैं. रामायण कथा अनुसार वनवास के दौरान एक दिन रामजी, माता सीता और लक्ष्मण जी चित्रकूट में महर्षि अत्रि के आश्रम पहुंचे थे,  यहां दे...

हरि का नाम लेने से दूर होगी सभी बाधाएं : निशा किशोरी

चित्र
विद्यापतिनगर । मऊ बाजार के लक्ष्मी नारायण मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन श्रीधाम वृंदावन से आए साध्वी निशा किशोरी ने उपस्थित श्रोताओं से कहा कि हरि का नाम लेने मात्र से ही प्रत्येक प्राणी का कल्याण होता है, इसीलिए हम सबको हरि का नाम अवश्य लेना चाहिए, इससे मनुष्य को संपूर्ण पापों एवं दुखों से मुक्ति मिलती है । सप्त दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन कथा व्यास निशा किशोरी ने भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं और रासलीला का भावपूर्ण वर्णन किया। साथ ही सहयोगी गौरव शास्त्री एवं नैन्सी शुक्ला तथा अन्य कलाकारों के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की मनोरम झांकी का अवलोकन उपस्थित दर्शकों को कराया । कथा व्यास निशा किशोरी ने कृष्ण जन्म कथा के बाद, कथा को आगे बढ़ाते हुए पूतना वध, यशोदा मां के साथ बालपन की शरारतें, भगवान श्रीकृष्ण का गो प्रेम, कालिया नाग मान मर्दन, माखन चोरी गोपियों का प्रसंग सहित अन्य कई प्रसंगों का कथा के दौरान वर्णन किया। कंस का आमंत्रण मिलने के बाद भगवान श्री कृष्ण बड़े भाई बलराम जी के साथ मथुरा को प्रस्थान करते हैं। श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कथा व्य...

अमर शहीद जगदेव प्रसाद की मनाई गई जयंती

चित्र
BARH: अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती जिला संगठन बाढ़, जदयू कार्यालय कर्पूरी सभागार में जदयू संगठन के सभी सदस्यों के बीच मनाई गई। इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी जी के नेतृत्व में हुआ। इसमें जिला प्रवक्ता संजय यादव, राणा उदय कुमार उर्फ मुन्ना जी एवं जिला उपाध्यक्ष रवि सिंह चौहान एवं अमलेश चंद्रवंशी मयंक राज, अमरेन्द्र , नीरज कुमार भटनागर, घोसवरी प्रखंड अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार इत्यादि मौजूद रहे। शहीद जगदेव प्रसाद जी के विचारों की चर्चा की 

बाढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक पप्पू बाबू की मनाई गई सोलहवीं पूण्यतिथि

चित्र
BARH: बाढ़ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक स्व.भूवनेश्वर सिंह उर्फ पप्पू बाबू की सोलहवीं पूण्यतिथि गुरूवार को अथमलगोला में मनाई गई। उनके पूण्यतिथि पर समाजसेवी शत्रुघ्न प्रसाद  सिंह उर्फ गांधी जी, पूर्व मुखिया पंकज कुमार राय, अथमलगोला प्रखंड के पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि राम अनुज सिंह,, जदयू नेता रवि सिंह चौहान एवं राणा उदय सिंह, समाजसेवी प्रेमशंकर सिंह चौहान, समाजसेवी संतोष सिंह एवं पत्रकार धीरज सिंह चौहान के अलावा अनेकों गणमान्य लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। उनके श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जदयू नेता रवि सिंह चौहान ने कहा कि पप्पू बाबू एक जमीनी नेता थे। वे गरीब और अमीर में कभी फर्क नहीं समझा। उन्हें जब कभी किसी ने बुलाया,वे बेझिझक दौड़े चले जाते थे। उनके जैसा नेता आज के जमाने में मिलना बहुत मुश्किल है।