प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बाढ़ सेवा केन्द्र द्वारा धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि

 धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि     



Samvad AapTak:
पटना सब जोन प्रभारी  बी०के० संगीता दीदी की मौजूदगी में त्रिमूति शिव जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। बाढ़ अनुमंडल पदाधिकारी (S.D.M) कुंदन कुमार और एएसपी अरविंद प्रताप सिंह, थाना अध्यक्ष अभय कुमार, नगर पालिका मुख्य पार्षद संजय कुमार उर्फ गायमाता, बाढ़ ईसाई धर्म गुरु फादर जॉर्ज, एनटीपीसी बाढ़ मंदाकिनी क्लब की जनरल सेक्रेटरी निकिता सरकार, ज्वाइंट सेक्रेटरी श्वेता कुमारी और बाढ़ के जाने-माने समाजसेवी ने द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने सभी का अभिनंदन स्वीकार करते हुए कहा शिव अर्थात् परमात्मा की सर्व धर्मों में मान्यता है। सभी धर्म वाले शिव ज्योति बिंदु को भिन्न- भिन्न नामों से पुकारते हैं। वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी०के० ज्योति दीदी जी ने कहा कि एक शिव की याद से ही संसार में स्थाई शांति संभव है। इस कार्यक्रम में बाढ़ क्षेत्र के लोगों ने भी हिस्सा लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में छोटी बच्चियां जाह्नवी, शिखा, मानसी, संजना ने भव्य व मनमोहक नृत्य पेश कर दर्शकों का मन जीत लिया। कार्यक्रम के अंत में बाढ़ सेवा केंद्र के वरिष्ठ भाई बी०के० बिपिन ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे