महाशिवरात्रि पर निकली महादेव की भव्य बारात, सीओ अजय कुमार ने किया रवाना





विद्यापतिनगर । प्रखंड के मऊ बाजार स्थित श्री अन्नपूर्णा कर्पूरी महादेव मंदिर में मनाए जा रहे महाशिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को देवाधिदेव महादेव की भव्य बारात निकाली गई । महोत्सव का विधिवत आगाज़ अंचलाधिकारी अजय कुमार ने फीता काटकर किया, तत्पश्चात् आगत अतिथियों ने शिव पताका दिखा कर भोलेनाथ की बारात को रवाना किया । बारात को रवाना करने से पूर्व सीओ अजय कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भगवान भोलेनाथ को देवाधिदेव कहा जाता है, आज उनकी बारात निकल रही है, यह हम सबके लिए खुशी और उत्साह व्यक्त करने का पल है, इससे मन में शांति व सुकून मिलता है, साथ ही  भाईचारे में वृद्धि होती है । वहीं मुखिया दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि इस पंचायत में समय-समय पर अनेक धार्मिक आयोजन होते रहते हैं, जिससे एक ओर जहां धार्मिक भावनाओं में वृद्धि होती है, वहीं दूसरी ओर लोगों को स्वास्थ्य मनोरंजन का भी मौका मिलता है ।

  शिवरात्रि महोत्सव के लिए पिछले कई दिनों से अन्नपूर्णा कर्पूरी महादेव मंदिर से जुड़े युवाओं द्वारा तैयारी की जा रही थी । शनिवार को भगवान शंकर की भव्य बारात निकाली गई, इस झांकी में भोलेनाथ के रूप में संजय गुप्ता ने रथ पर विराजमान हो कर बारात का नेतृत्व किया, इस बारात में हनुमान, ब्रह्मा, नंदी, बसहा, नारद, नारायण, भूत, पिशाच, भालू, बंदर आदि बारात की शोभा बढ़ा रहे थे । जुलूस में गाजे-बाजे के साथ साथ घोड़े, रथ, बैलगाड़ी एवं पैदल चल रहे श्रद्धालु हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे थे, जिससे पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया । बारात मऊ अखराघाट से निकलकर शेरपुर, चांदनी चौक, कुशवाहा ढाला, मऊ नंगड़ा ढाला, मड़वा ढाला, बजरंगी चौक, राजा चौक, वाजिदपुर, मिर्जापुर गंज, गोपालपुर एवं मऊ बाजार होते हुए मंदिर परिसर पहुंची । इस बारात को देखने के लिए जगह-जगह महिलाएं एवं उत्साहित बच्चे अपने-अपने घरों से निकलकर इंतजार करते नजर आए । आयोजन समिति के संयोजक मैनेजर कुमार साह ने कहा कि शिव की आज भगवान शिव की बारात निकली थी, जो विभिन्न मार्गों से घूमते हुए मंदिर पहुंची, रात्रि में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ धार्मिक रीति रिवाज के द्वारा शिव का विवाह संपन्न होगा, साथ ही दिल्ली से आए कलाकारों द्वारा शिव विवाह की झांकी प्रस्तुत की जाएगी । इस अवसर पर  मुखिया दिनेश प्रसाद सिंह, पद्माकर सिंह लाला, सुरेंद्र कुमार सिंह, शंभू कुमार सोनी, मैनेजर कुमार साह, चंद्र किशोर साह,  चंदन साह, ऋतिक रोशन, संदीप पाठक, नीरज सिंह, राम बिहारी सिंह पप्पू, गौरव साह, चंदन भोला, राकेश साह, वैभव कृष्ण, राघव पल्लव, अरविंद साह, अमर कुमार, गौतम साह के अलावा बड़ी संख्या में शिवभक्त एवं श्रद्धालु मौजूद थे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे