महाशिवरात्रि के अवसर पर पुण्यार्क कला निकेतन द्वारा निकाली गई मनमोहक झांकी

 



Samvad AapTak: भारतीय सनातन संस्कृति के गौरव के प्रतिक ध्यानमयी, ज्ञानमयी श्री उमानाथ की पावन धरती पर जब महाशिवरात्रि पर शिवालयों में गूंजा हर हर महादेव की गगनचुंबी जयकारों से पूरा बाढ़ अनुमंडल शिवमय हो गया । महाशिवरात्रि पर्व वार्षिकोत्सव 2023 में पुण्यार्क ग्राम की बहुचर्चित संस्था पुण्यार्क कला निकेतन पंडारक के कलाकारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और देवाधिदेव महादेव के अप्रतिम प्रेम को दर्शाती शिव बारात की अद्भुत दिव्य झांकी की शुरुआत सर्वप्रथम द्वापरयुगीन नगरी पुण्यार्क ( पंडारक ) में श्री शिव पार्वती मंदिर में शिव परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में आयोजित कलशयात्रा में भगवान शिव ( नंदन ), पार्वती ( प्रियंका श्रीवास्तव ) , श्री गणेश ( आशीष उर्फ बंटी ) , वीर बजरंगी ( शंकर साव )  कार्तिकेय ( रौशन ), नारद मुनि ( गुलशन ) और बाल हनुमान ( सुबोध ) , अक्षय कुमार और संस्था के निर्देशक विजय आनंद के निर्देशन में आकर्षक झांकी निकाली गई। फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि पर्व पर एनटीपीसी बाढ़ के टाउनशिप में भोलेनाथ जी के मंदिर में आकर्षक भूत प्रेतों, देवी देवताओं सहित भोले शंकर की सजीव झांकी निकाली जिसमें नंदन, अशोक कुमार, गुलशन, विभीषण, बिट्टू,रूपेश, सुबोध, अभिषेक आनंद की अगुवाई में शिव बारात की अलौकिक ऊर्जा से मन को आह्लादित करता शिव बारात पूरे टाउनशिप में भ्रमण किया। अक्षय कुमार की अगुवाई में सन्नु कुमार की शिव रूपी आभामंडल की मनोहारी छवि , शिव तांडव नृत्य के मनोहारी दृश्य को देखने सड़कों के दोनों किनारों के साथ घरों से श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा और अबीर गुलाल बरसाए। राहुल रंजन चतुर्वेदी के द्वारा विद्युत सज्जा, ब्लू आनंद के द्वारा रूप सज्जा और अशोक कुमार के द्वारा वेशभूषा की सजावट ने तीनों स्थानों पर लोगों का मन मोह लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे