वयोवृद्ध किसान हत्याकांड में दो अभियुक्त गिरफ्तार

समस्तीपुर से विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट




समस्तीपुर। विद्यापतिनगर थाना के मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या दस निवासी वयोवृद्ध किसान बालदेव गिरी (88) की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की हैं। पुलिस ने इस मामले में तकनीकी 

अनुसंधान के आधार पर दो ऐसे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिसका नाम दर्ज प्राथमिकी में नहीं था, साथ ही इस हत्याकांड में शामिल एक अन्य अपराधी आशुतोष कुमार उर्फ राजा साह की तलाश जारी है, इससे हत्याकांड का बड़ा खुलासा हुआ है । मंगलवार की मध्य रात्रि दलसिंहसराय अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार पाण्डेय के नेतृृत्व में एसएचओ प्रसुंजय कुमार सहित अन्य पुलिस बलों ने इस मामले में पांडव गिरी के पुत्र नितेश कुमार और पड़ोसी रॉबिन गिरी के पुत्र भुल्लू गिरी को उसके घर से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की हैं।



 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार पाण्डेय ने थाना परिसर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गत 30 अगस्त 2022 की मध्य रात्रि अपने पड़ोसी सत्यनारायण साह के दरवाजे पर सो रहे बालदेव गिरि की गोली मारकर हत्या कतिपय अपराधियों ने कर दी थी। घटना को लेकर उनके पुत्र संजय गिरि ने थाने में कांड संख्या - 111/22 दर्ज करवाया था। जिसमें अशोक गिरी समेत अन्य चार लोगों को आरोपित किया था। इस मामले में पुलिस ने दो अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार करने से कामयाबी हासिल की हैं। डीएसपी ने हत्या के कारणों का खुलासा करते हुए कहा कि कांड में आरोपित अशोक गिरी एवं गिरफ्तार अपराधी भूल्लू गिरी के बीच आवास बनाने के क्रम में जमीनी विवाद था, कई बार दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था, उधर जब मृतक के पुत्र संजय गिरी भी घर बना रहे थे, तब अशोक गिरी ने फिर से अड़ंगा लगाया,  इसी का लाभ उठाने तथा अशोक गिरी को फंसाने के उद्देश्य से भूल्लू ने बालदेव गिरी की हत्या कर दी थी । भूल्लू गिरी की सोच थी कि इस मामले में अशोक गिरी पर शक किया जाएगा और उसे जेल जाना पड़ेगा तथा उसे अशोक गिरी से मुक्ति मिल जाएगी । उन्होने बताया कि इस मामले के उद्भेदन से आज दो परिवारों को न्याय मिला है, एक उनको जिनकी हत्या कर दी गई थी और दूसरा जिन पर हत्या का आरोप लगा था । 

        गौरतलब है कि पुलिस द्वारा इतने कम समय में हत्या मामले का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लेना एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, साथ ही इसमें साजिश के तहत फंसाए गए लोगों को भी न्याय मिला है, जिस कारण पुलिस पर लोगों का भरोसा और अधिक बढ़ गया है । मौके पर थानाध्यक्ष प्रसून्नजय कुमार, एसआई अरविंद कुमार सिंह, सुगंधा कुमारी के साथ अन्य पुलिस बल मौजूद थे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

जहां विवेका पहलवान का घोड़ा रहा प्रथम वहीं राणा विजय सिंह रहे मुख्य अतिथि

इंटरमीडिएट की परीक्षा में विद्यापतिनगर के छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन