मऊ बाजार में सालाना उर्स का आगाज, अकीदतमंदों ने की चादर पोशी
Samvad AapTak:विद्यापतिनगर प्रखंड के मऊ बाजार के मोलवी चक स्थित हजरत चिरागां शाह रहमतुल्ला अलैहे (चिरागा बाबा) की दरगाह परिसर में एक दिवसीय उर्स का आगाज़ 17 फरवरी शुक्रवार को हुआ, इस सालाना उर्स मेले में दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं एवं धर्मावलंबियों ने शिरकत किया । नौजवान कमिटी सरकार ए चिरागां के सदस्य मास्टर मोहम्मद हारुन ने बताया कि इस उर्स में कुरआन ख्वानी, बाद नमाज़ असर चादर पोशी के साथ हुआ व देर रात कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है, जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से आए नामचीन वक्ताओं ने मंच साझा किया ।
सरकारें चरागां के इंतजामिया कमिटी के व्यवस्थापक मास्टर मो० हैदर अली ने बताया कि उर्स का आगाज़ 09 बजे पूर्वाह्न के बाद कुरआन ख्वानी के साथ हुआ। बाद नमाजे असर मजार शरीफ से चादर शरीफ का जुलूस निकाला गया, जो संपूर्ण मऊ बाजार होते हुए दरगाह परिसर पहुंचा। जिसमें समस्तीपुर जिला समेत बेगूसराय, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा,, खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार व मुल्क के विभिन्न सुबे व आस-पास के गांवों से आने वाले जायरीन ने जुलूस में शिरकत किया, साथ ही दरगाह शरीफ पर अकीदतमंद चादर व फूल पेश किया व फातिहा ख्वानी हुई । मगरीब की नमाज के बाद हलका-ए-जिक्र का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि यह आयोजन हम लोगों के द्वारा करीब 25 वर्षों से किया जा रहा है, इससे पूर्व भी हमारे पूर्वजों द्वारा उर्स का आयोजन किया जाता था । इस आयोजन में हमें मुस्लिमों के अलावा हिंदुओं का भी साथ और सहयोग मिलता है, जो काबिल-ए- तारीफ है, यहां हमें हिंदू - मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिलती है, जो हम सबके लिए खुशी की बात हैं ।
कमिटी के खजांची मो. हैदर अली ने बताया कि हजरत चरागां शाह रहमतुल्लाह अलैह के उर्स के तहत सरकार ए चरागां कांफ्रेंस का आयोजन बाद नमाज ईशा हुआ जो देर रात्रि सलातो सलाम के साथ संपन्न होगा। जिसमें पीर ए तरीकत हजरत नसीमुल कादरी शाहब (नेपाल), हजरत कफील खान कादरी शाहब (कोलकाता), हजरत मौलाना अजीजुर्रहमान शाहब (कोलकाता), नकीब मौलाना अफजल हुसैन (समस्तीपुर), नात ख्वा सैफ रजा (समस्तीपुर), नात ख्वा इश्तियाक अहमद (समस्तीपुर), नात ख्वा जाकिर हुसैन (समस्तीपुर), हजरत मौलाना मोहम्मद सिराजुद्दीन, खान रजवी इमाम मस्जिद ए गौसिया मऊ मौलवी चक हजरत मौलाना मुफ्ती मोहम्मद तैयब हुसैन अमजदी के अलावा अन्य वक्ताओं ने शिरकत की है । इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर बाबा चिरागा़ शाह के दरबार पर चादर पोशी की, मौके पर व्यवस्थापक कमिटी से जुड़े हुए सदस्य मौजूद थे, जिनमें मास्टर मोहम्मद हैदर अली, सेक्रेटरी मोहम्मद मुस्ताक अशरफी, मास्टर मोहम्मद हारून, मोहम्मद मुश्ताक अशरफी, मोहम्मद रोशन अली, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद अनवर हुसैन, मोहम्मद मुस्तकीम, मौलाना सिराज रिजवी, मोहम्मद शाहीद हाशमी, मौलाना मोहम्मद अनवर अली एवं मोहम्मद कलीम अशरफी प्रमुख है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें