विजेता भैया-बहनों को किया गया सम्मानित
Samvad AapTak: बाढ़ नगर में अवस्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्टेशन रोड बाढ़ के प्रांगण में दिनांक 21/2/23 को अर्चना सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं प्रांतीय रंग भरो प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किए भैया- बहनों को उनके अभिभावकों की गरिमामय उपस्थिति में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री *आशुतोष कुमार सिंह* ने वंदना स्थल पर सम्मानित किया ।
प्रांतीय रंग भरो प्रतियोगिता में भैया आदित्य कुमार ने प्रथम स्थान, भैया आदर्श कुमार ने तृतीय स्थान तथा बहन शिवांजलि कुमारी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया । भैया आयुष कुमार ने प्रांतीय अर्चना सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया । भैया बहनों ने विजेताओं का करतल ध्वनि से स्वागत किया । अभिभावक गणों को प्रधानाचार्य जी ने अर्चना पत्रिका देकर सम्मानित किया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें