भगवान शंकर (शिवलिंग) की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलशयात्रा
Samvad AapTak:विद्यापतिनगर प्रखंड के शेरपुर पंचायत में नवनिर्मित शिव मंदिर में भगवान शंकर (शिवलिंग) की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित चार दिवसीय यज्ञ के पहले दिन वृहस्पतिवार को श्रद्धालुओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलशयात्रा की शुरुआत गंगा की सहायक वाया नदी के शेरपुर घाट से हुई, जहां से 108 कन्याओं ने कलश में जल भर कर मऊ बाजार, नंगड़ा ढाला, चांदनी चौक, भंडारी बाबा मंदिर व शेरपुर के अन्य मार्गों से होते हुए यज्ञ स्थल पहुंची। कलश यात्रा में लाल - पीले वस्त्रों में सुसज्जित कन्याओं, श्रद्धालुओं एवं आचार्य गाजे बाजे, रथ एवं घोड़े के साथ पैदल चल रहे लोगों द्वारा जय बाबा भंडारी एवं भगवान शिव के जयकारे लगाए जा रहे थे, जिससे पूरा क्षेत्र भक्ति भावना से ओतप्रोत दिखाई दे रहा था।
शिव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के मुख्य यजमान नितेश कुमार, मनीष कुमार, विकास कुमार, अभिनन्दन कुमार एवं श्रवण कुमार ने बताया कि चार दिनों तक चलने वाले इस यज्ञ के पहले दिन 16 फरवरी (वृहस्पतिवार) को सुबह कलश यात्रा निकाली गई तत्पश्चात् पूजन वंदन के बाद स्थानीय गायक अर्जुन झा के द्वारा भक्ति संगीत प्रस्तुत किया गया तथा रात्रि में जागरण का आयोजन आयोजित किया गया । 17 फरवरी को शम्भु शरण झा एवं पुष्पा राज के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा, यज्ञ के तीसरे दिन शनिवार को शिवरात्रि के दिन शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा के साथ अष्ट्याम की शुरुआत होगी तथा आलोक भारती के द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी, वहीं यज्ञ के चौथे व आखिर दिन रविवार को यज्ञ का विधिवत समापन हवन पूजन एवं ब्राह्मण भोजन तथा भंडारण के साथ होगा। सम्पूर्ण यज्ञ एवं पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडित वागेश्वर झा एवं काशी से आए हुए आचार्य पप्पू, आचार्य बलराम झा एवं पंडित शक्तिनाथ शास्त्री द्वारा विधि विधान पूर्वक कराए जा रहे हैं। शिवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित इस यज्ञ से पूरा क्षेत्र भक्ति भावना में लीन हो गया है, चारों और शिव के जयकारे गूंजायमान हो रहे हैं, चार दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव के कार धर्म और आस्था अपने परवान पर है। मौके पर बड़ी संख्या में भक्त श्रद्धालु उपस्थित थे जिनमें पूर्व मुखिया विपिन राय, शशि गरांय, बलवंत गड़ांई, अर्जुन शर्मा, विनोद गडांई, हेमन्त कुमार, दिलीप कुमार प्रमुख हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें