हरि का नाम लेने से दूर होगी सभी बाधाएं : निशा किशोरी





विद्यापतिनगर । मऊ बाजार के लक्ष्मी नारायण मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन श्रीधाम वृंदावन से आए साध्वी निशा किशोरी ने उपस्थित श्रोताओं से कहा कि हरि का नाम लेने मात्र से ही प्रत्येक प्राणी का कल्याण होता है, इसीलिए हम सबको हरि का नाम अवश्य लेना चाहिए, इससे मनुष्य को संपूर्ण पापों एवं दुखों से मुक्ति मिलती है । सप्त दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन कथा व्यास निशा किशोरी ने भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं और रासलीला का भावपूर्ण वर्णन किया। साथ ही सहयोगी गौरव शास्त्री एवं नैन्सी शुक्ला तथा अन्य कलाकारों के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की मनोरम झांकी का अवलोकन उपस्थित दर्शकों को कराया ।


कथा व्यास निशा किशोरी ने कृष्ण जन्म कथा के बाद, कथा को आगे बढ़ाते हुए पूतना वध, यशोदा मां के साथ बालपन की शरारतें, भगवान श्रीकृष्ण का गो प्रेम, कालिया नाग मान मर्दन, माखन चोरी गोपियों का प्रसंग सहित अन्य कई प्रसंगों का कथा के दौरान वर्णन किया। कंस का आमंत्रण मिलने के बाद भगवान श्री कृष्ण बड़े भाई बलराम जी के साथ मथुरा को प्रस्थान करते हैं। श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कथा व्यास द्वारा बीच-बीच में सुनाए गए भजन पर श्रोता भाव विभोर होते रहे । 


             कथा व्यास ने बताया कि भागवत कथा विचार, वैराग्य, ज्ञान और हरि से मिलने का मार्ग बता देती है। कलयुग की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि कलयुग में मानस पुण्य तो सिद्ध होते हैं। परंतु मानस पाप नहीं होते। कलयुग में हरी नाम से ही जीव का कल्याण हो जाता है। कलयुग में ईश्वर का नाम ही काफी है सच्चे हृदय से हरि नाम के सुमिरन मात्र से कल्याण संभव है। इसके लिए कठिन तपस्या और यज्ञ आदि करने की आवश्यकता नहीं है। जबकि सतयुग, द्वापर और त्रेता युग में ऐसा नहीं था । कार्यक्रम को सफल आयोजन में सचिन सुजीत कुमार गुप्ता, अध्यक्ष सुनील कुमार साह, कोषाध्यक्ष राजेश जायसवाल, पंडित विनोद कुमार झा, काशी से आए आचार्य पंडित बलराम झा, नवीन कुमार सिंह, सुधीर कुमार साह, प्रवीण साह, अजित कुमार साह, ऋतुराज प्रसाद, राजीव कुमार, मुकेश कुमार साह के अलावा अन्य समिति सदस्यों की भूमिका अहम है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे