संदेश

फ़रवरी, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कृषि विज्ञान केन्द्र, बाढ़ में पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं क़िस्त हस्तांतरण कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं. किस्त भागलपुर बिहार से जारी किया गया जिसका लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से कृषि विज्ञान केन्द्र, बाढ़, पटना के प्रांगण में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये किसानों ने भाग लेकर माननीय प्रधानमंत्री के उदबोधन से लाभान्वित हुए। इस कार्यक्रम में केन्द्र सरकार की ओर से 9 करोड़ 80 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 2000-2000 रूपये भेजे जाने हैं। इस कार्यक्रम में श्री शम्भू नारायण सिंह, प्रदेश महासचीव, किसान प्रकोष्ठ (जदयू), डा. रीता सिंह, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, श्रीमती पुनम कुमारी, बी.पी.एम. बाढ़, श्री मुकेश नंदन सिन्हा, बी.पी.एम, अथमलगोला, डा. मृणाल वर्मा, वैज्ञानिक (कृषि अभियंत्रण अन्य जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।  पीएम किसान निधि सम्मान अंतर्गत केन्द्र सरकार हर साल किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए उनके खाते में 6 हजार रूपये तीन किस्तों में देती है। हर किस्त में किसानों के खाते में 2000 रूपये दिये जाते हैं। उक्त राशि हर चार महीने के अंतराल पर दिया जाता है। किसानों को यदि खातों में पीएम किसान सम्मन निधि का राशि नहीं आता है तो ऐसी...

वैज्ञानिक दल ने मोकामा में पपीते के फसल का किया निरीक्षण

चित्र
Samvad AapTak:मोकामा प्रखंड के शिवनार गाँव में पपीता के पेंड़ में फलन उपरान्त सुखने की समस्या के निदान हेतु डाo रीता सिंह, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र, बाढ़, पटना के अनुरोध पर प्रसार शिक्षा निदेशालय, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर द्वारा गठित वैज्ञानिकों के दल द्वारा श्री सुधांशु शर्मा एवं श्री पंकज कुमार के प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया गया। उक्त गठित वैज्ञानिकों के दल में क्रमषः डाo चन्द्रशेखर आजाद, वरीय वैज्ञानिक, डाo सजीव कुमार, प्राध्यापक पौधा रोग, डाo पुष्पा कुमारी, कनीय वैज्ञानिक, डाo आदर्श, डाo राजीव पदभुषण, सहायक प्राध्यापक उद्यान महाविद्यालय, नुरसराय एवं डाo पुष्पम पटेल, विषय वस्तु विषेशज्ञ (उद्यान), कृषि विज्ञान केन्द्र, बाढ़, पटना शामिल थे। वैज्ञानिकों ने बतलाया कि पौधा लगाते समय ड्रेनचींग उपरांत लगाने एवं पपीता के देशी प्रभेद को बदलने का सुझाव दिया। वैज्ञानिको के दल द्वारा पौधों के जड़ के पास की मिट्टी एवं आस-पास की मिटटीयों के साथ-साथ प्रभावीत पौधों के पत्तियों के नमुने को प्रयोगशाल में जाँच हेतु लिया गया ताकि संबंधित समस्याओं की उपरोक्त जानकारी से किसानों क...

भागवत में ही छिपा है जीवन का सार, सुनने से मिलती है पापों से मुक्ति : खुशबू किशोरी

चित्र
Samvad AapTak:भागवत में ही जीवन का सार छुपा है, जिसके श्रवण मात्र से ही मानव का कल्याण हो सकता है। श्रीमद् भागवत कथा में हर प्राणी के कल्याण का मार्ग बताया गया है, जरूरत है इसे सारगर्भित होकर सुनने की और कही गई बातों को जीवन में उतारने की, तभी मानव का कल्याण हो सकता है, उक्त बातें श्रीधाम वृन्दावन से आई साध्वी खुशबू किशोरी ने प्रखंड के मऊ बाजार में चल रहे श्री लक्ष्मी-नारायण वार्षिकोत्सव यज्ञ के उपलक्ष्य में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन मंगलवार को कथा के दौरान श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज हर ओर अशांति, उपद्रव एवं असहिष्णुता का माहौल देखा जा रहा है, जिससे सदैव हमारा मन दुखी रहता है, ऐसे में मन और चित की शांति के लिए भागवत का अनुसरण करना चाहिए।  इससे पूर्व आचार्य के निर्देशन में मुख्य यजमान राधिका शर्मा एवं गौतम शर्मा ने व्यासपीठ पूजन की तत्पश्चात गणेश वंदना, हनुमान चालीसा एवं  भागवत भगवान् की आरती कर कथा की विधिवत शुरुआत की गई। उधर इस आयोजन को लेकर क्षेत्र के लोगों में भक्ति भावना एवं भागवत के प्रति आस्था का भाव देखा जा रहा है। ...

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत दलहन एवं तेलहन विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम

चित्र
BARH: दिनांक 12.02.2025 को भा.कृ.अनु.प. - अटारी जोन-IV , पटना के तत्वाधान में कृषि विज्ञान केन्द्र, बाढ़, पटना के प्रशिक्षण भवन में राष्ट्रीय खाद्य  सुरक्षा मिशन अंतर्गत दलहन एवं तेलहन विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भा.कृ.अनु.प. - अटारी जोन-IV, पटना के डाo मो0 मोनोबुरूल्लाह एवं डाo धर्मवीर सिंह एवं भा.कृ.अनु.प. -पूर्वी क्षेत्र अनुसंधान परिषद, पटना के वैज्ञानिक डाo अभिषेक दूबे ने इस कार्यक्रम का उदघाटन किया। उदघाटन सत्र में डाo रीता सिंह, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान ने कृषि विज्ञान केन्द्र, की गतिविधियों एवं दलहन एवं तेलहन का उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रयासों को संक्षिप्त रूप में व्यक्त किया।  तकनीकी सत्र में दलहन एवं तेलहन के प्रमुख रोग एवं उसके प्रबंधन पर डाo अभिषेक दूबे, वरीय वैज्ञानिक,भा.कृ.अनु.प.- पूर्वी क्षेत्र अनुसंधान परिषद, पटना ने विस्तृत जानकारी दी। दलहन एवं तेलहन के प्रमुख कीट एवं उसके प्रबंधन पर भा.कृ.अनु.प. - अटारी जोन-IV , पटना के डाo मो0 मोनोबुरूल्लाह ने विस्तृत जानकारी दी। भा.कृ.अनु.प. - अटारी जोन-IV , पटना...

अहंकार और क्रोध से होता है मानव का विनाश : आनंद नारायण

चित्र
मऊ बाजार में आयोजित रामकथा के दौरान राम विवाह का प्रसंग सुन श्रोता हुए भाव-विभोर   Samvad AapTak :अभिमान और क्रोध मानव जीवन के लिए सबसे बड़ा अभिशाप है, इससे सूख, शांति, स्मृद्धि एवं वैभव का नाश हो जाता है, इसीलिए हमें अपने जीवन को खुशहाल बनाए रखने के लिए अभिमान और क्रोध से बचना चाहिए, उक्त बातें प्रखंड अंतर्गत मऊ बाजार में स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में आयोजित 9वें वार्षिकोत्सव यज्ञ के उपलक्ष्य में चल रहे रामचरितमानस पाठ सह रामकथा के तीसरे दिन सोमवार को कथा व्यास आचार्य आनंद नारायण शरण ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जब रावण जैसे विद्वान और पराक्रमी योद्धा का अभिमान चकनाचूर हो गया, तो हम सभी तो साधारण मानव है। ऐसे में अपने जीवन में सुख और शांति कायम रखने के लिए हमें सरल, सहज और शालीन बनना चाहिए। व्यास पीठ से तीसरे दिन रामकथा के दौरान राम विवाह से जुड़े प्रसंग का वर्णन किया गया, जिसे सुन श्रोता आनंदित होते रहे। नालंदा से पधारे कथा व्यास स्वामी आनंद नारायण शरण जी महाराज ने श्रीराम के जीवन आदर्श एवं उनके गुणों का बखान  करते हुए कहा क...

मऊ बाजार में आयोजित श्री लक्ष्मीनारायण वार्षिकोत्सव यज्ञ में भागवत कथा शुरू

चित्र
  श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने मात्र से प्राणियों की समस्त पाप धुल जाते हैं: खुशबू किशोरी  विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत मऊ बाजार में लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में चल रहे 11 दिवसीय वार्षिकोत्सव यज्ञ के दूसरे दिन शनिवार को सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत हुई। श्रीधाम वृंदावन से पधारी साध्वी लाडली खुशबू किशोरी जी के द्वारा उपस्थित श्रोताओं को भागवत पुराण के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने भागवत कथा सुनने से मिलने वाले लाभ के संबंध में श्रद्धालुओं को बताते हुए कहा कि केबल 7 दिन इस कथा को ध्यानपूर्वक सुन लेने मात्र से ही प्राणियों के समस्त पाप मिट जाते हैं तथा उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए, जिससे लोगों को सत्संगति का अवसर प्राप्त होता है। इससे पूर्व आचार्य के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच व्यासपीठ का पूजन किया गया, तत्पश्चात् आरती की गई।  इस अवसर पर भागवत कथा के मुख्य यजमान गौतम शर्मा अपनी पत्नी राधिका शर्मा के साथ विधि-विधान पूर्वक व्यासपीठ का पूजन कर ध्यान पूर्वक भागवत कथा श्रवण किया। इससे पूर्व श्री ...

धूमधाम से मनाया गया भगवान का 9वां वार्षिकोत्सव, की गई विशेष पूजा

चित्र
हे नाथ नारायण वासुदेवा के उद्घोष से भक्तिमय हुआ वातावरण  विद्यापतिनगर। प्रखंड के मऊ बाजार में लक्ष्मी नारायण मंदिर में प्रतिमा स्थापना के उपलक्ष्य में चल रहे वार्षिकोत्सव यज्ञ के दूसरे दिन भगवान लक्ष्मी नारायण का नौवां वार्षिकोत्सव  श्रद्धा, भक्ति और उल्लास  के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पंडितो एवं आचार्य के द्वारा भगवान की विशेष पूजा अर्चना की गई तथा महाप्रसाद का भोग लगाया गया। इस अवसर पर मंदिर को भव्य एवं आकर्षक तरीके से सजाया गया था।     पंडित विनोद कुमार झा, राजेश झा एवं चन्द्र भूषण झा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान की विशेष पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर मुख्य यजमान राजेश जायसवाल, नवीन सिंह, प्रेम कुमार शाह राज देव राय आदि ने आचार्यों कै देखरेख में भगवान की विशेष पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर पूरा मंदिर परिसर भक्तों से खचाखच भरा रहा। पूजा अर्चना के उपरांत महा प्रसाद लेने के लिए भक्तों के भीड़ उमड़ती रही। मौके पर बड़ी संख्या में भक्ति श्रद्धालुओं के अलावा पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे। रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर 

पंचायत सरकार भवन की प्रस्तावित भूमि पर कब्जा करने पहुंची प्रशासन का परचा धारियों ने किया विरोध

चित्र
विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत बढ़ौना पंचायत स्थित वार्ड संख्या-3 मटखुनमा में पंचायत सरकार भवन हेतु प्रस्तावित भूमि पर शुक्रवार को सीमांकन व निर्माण योजना (लेआउट) करने पहुंची प्रशासन की टीम को परचाधारी महादलित परिवार के लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। अंचलाधिकारी कुमार हर्ष द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में सीमांकन व जेसीबी मशीन द्वारा निर्माण योजना (लेआउट) करने पहुंचने की खबर मिलते ही दर्जन भर महादलित परिवार के लोगों ने पूर्व मुखिया कारी सदा के नेतृत्व में उक्त भूमि पर पहुंच कर इसका विरोध करना शुरू कर दिया। महादलित परिवार से जुड़े 10 परिवार के लोगों ने  सीओ कुमार हर्ष द्वारा की जा रही उक्त कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि वर्ष 2001 में उक्त भूखंड में से 10 -10 डिसीमिल भूमि उनलोंगों को तत्कालीन डीएम व सीओ द्वारा मिला था। बावजूद उक्त जमीन पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जाना विधिसम्मत नहीं है। इसी दौरान पंचायत सरकार भवन के निर्माण के पक्षधर कतिपय लोगों ने विरोध कर रहे महादलित परिवार की महिलाओं सहित घटनाक्रम की रिपोर्टिंग कर रहे एक यूट्यूबर सुमित कुमार भारती उर्फ गोपाल जी के...

भव्य कलशयात्रा के साथ श्री लक्ष्मीनारायण वार्षिकोत्सव यज्ञ प्रारम्भ

चित्र
विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत मऊ बाजार में स्थित श्री लक्ष्मी-नारायण मंदिर परिसर में 11 दिवसीय 9वें वार्षिकोत्सव यज्ञ की शुरुआत शुक्रवार को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ हुई। इस अवसर पर यज्ञ के आचार्य पंडित राजेश झा, चन्द्र भूषण झा, विनोद झा के द्वारा  वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधि-विधान से कलश पूजन कराया गया। इस दौरान भक्तों के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। शोभायात्रा के दौरान लाल एवं पीले पारंपरिक वस्त्र से सुसज्जित 551 कन्याओं ने अपने माथे पर आस्था का कलश धारण कर बाया नदी से जल ले कर मंदिर पहुंच अपने कलश को यज्ञशाला में रखा। कलश यात्रा में शामिल कन्याएं गंगा की सहायक बाया नदी से जल लेने के बाद चिनगीया बांध होते हुए मऊ बाजार की परिक्रमा कर मंदिर पहुंची। इस कलश यात्रा में गाजे-बाजे के साथ पैदल चल रहें भक्त "हरे कृष्णा-हरे रामा" एवं श्री मन नारायण का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे, जिससे पूरा क्षेत्र भक्ति रस में सराबोर हो उठा।  कलशयात्रा के उपरांत संध्या चार बजे से अखंड रामनाम ध्वनि संकीर्तन की शुरूआत हुई। इस अवसर पर मंदिर समिति के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्ध...

लोहिया जनता दल के द्वारा ग्रामीण एसपी को सौंपा गया ज्ञापन

चित्र
BARH: लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजू प्रसाद चंद्रवंशी के नेतृत्व में दिनांक 05/01/25 को एसपी(ग्रामीण) से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा एवं बाढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया एवं उनके सहयोगियों पर दर्ज मुकदमे जिसकी केस संख्या 820/24 तथा 831/24 है, को दुर्भावना से ग्रसित होकर कार्यवाही किए जाने के विरुद्ध पुनः जांच दूसरे अधिकारी से कराने की मांग की गई। श्री राजू प्रसाद ने बताया कि माननीय एसपी (ग्रामीण) महोदय ने करीब 15 मिनट तक हमलोगों की पूरी बात सुनकर न्याय का भरोसा दिया, साथ ज्ञापन में A S P बाढ़ के खिलाफ विभागीय जांच की मांग की गई। इस मौके पर मिंटू सिंह, संजय यादव, सुधीर सिंह, मिहिर कांत सहाय, आदि लोग उपस्थित थे।  #राजू प्रसाद चंद्रवंशी राष्ट्रीय प्रधान महासचिव लोहिया जनता दल

एनटीपीसी बाढ़ में दो दिवसीय वसंत मेला का उद्घाटन

चित्र
बाढ़: मंदाकिनी क्लब एनटीपीसी बाढ़ द्वारा आयोजित दो दिवसीय वसंत मेला में अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक संस्था ब्रह्माकुमारीज़ बाढ़ के द्वारा लगाया गया आध्यात्मिक स्टॉल। स्टॉल का उद्घाटन मुख्य अतिथि H.O.P. एन०टी०पी०सी० बाढ़ और मंदाकिनी क्लब की प्रेसिडेंट, ब्रह्माकुमारीज़ बाढ़ की निर्देशिका बी०के० ज्योति दीदी एवं मंदाकिनी लेडी क्लब की सम्मानित अतिथि, रेखा सिंह,निधि गुप्ता, निकिता सरकार के द्वारा दीप जलाकर उद्घाटन किया गया।  जीवन में तनाव मुक्त सच्ची सुख शांति और आनंद की प्राप्ति के लिए शक्ति बढ़ाने का मेडिटेशन का विधि बताया गया तरह- तरह के व्यंजन और रोचक गेम से लोगों में रोमांच पैदा कर रहा था। लगाए गए स्टाल में फूड स्टाल, वेलफेयर, मेडिकल, सीआईएसएफ- फायर और स्थानीय विक्रेताओं के स्टाल भी शामिल किया गया। इसके अलावा, दर्शकों के मनोरंजन के लिए टाउनशिप के बच्चों और स्थानीय बैंड के शानदार प्रदर्शन को प्रदर्शित करने वाले एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। साथ ही फूलों के गमलों से कार्यक्रम की छठा निखर रही थी और यह इंगित कर रही थी कि बसंत का आगमन ।इस कार्यक्रम में लगभग 1000 लोगों ने भाग ...

कृषि विज्ञान केन्द्र पटना के कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन

चित्र
BARH: दिनांक 01.02.2025 को कृषि विज्ञान केन्द्र बाढ़ (पटना) में बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर भागलपुर के अनैतिक एवं असंवैधानिक फैसलों के विरूद्ध एक दिवसीय आक्रोशपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में कृषि विज्ञान केन्द्र के सभी कर्मी विष्वविद्यालय की मनमानीपूर्ण नीतियों एवं कार्यालय आदेश निकालने के विरूद्ध अपने अपने विचार व्यक्त किये। सभी कर्मियों ने यह निर्णय लिया कि अगर विश्वविद्यालय अपने असंवैधानिक क निर्णयों को वापस नहीं लिया तो विश्वविद्यालय के सभी कृषि विज्ञान केन्द्र के कर्मी अनिश्चित तत्कालीन हड़ताल एवं विश्वविद्यालय जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे।