कृषि विज्ञान केन्द्र, बाढ़ में पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं क़िस्त हस्तांतरण कार्यक्रम का आयोजन

माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं. किस्त भागलपुर बिहार से जारी किया गया जिसका लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से कृषि विज्ञान केन्द्र, बाढ़, पटना के प्रांगण में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये किसानों ने भाग लेकर माननीय प्रधानमंत्री के उदबोधन से लाभान्वित हुए। इस कार्यक्रम में केन्द्र सरकार की ओर से 9 करोड़ 80 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 2000-2000 रूपये भेजे जाने हैं। इस कार्यक्रम में श्री शम्भू नारायण सिंह, प्रदेश महासचीव, किसान प्रकोष्ठ (जदयू), डा. रीता सिंह, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, श्रीमती पुनम कुमारी, बी.पी.एम. बाढ़, श्री मुकेश नंदन सिन्हा, बी.पी.एम, अथमलगोला, डा. मृणाल वर्मा, वैज्ञानिक (कृषि अभियंत्रण अन्य जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। पीएम किसान निधि सम्मान अंतर्गत केन्द्र सरकार हर साल किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए उनके खाते में 6 हजार रूपये तीन किस्तों में देती है। हर किस्त में किसानों के खाते में 2000 रूपये दिये जाते हैं। उक्त राशि हर चार महीने के अंतराल पर दिया जाता है। किसानों को यदि खातों में पीएम किसान सम्मन निधि का राशि नहीं आता है तो ऐसी...