मऊ बाजार में आयोजित श्री लक्ष्मीनारायण वार्षिकोत्सव यज्ञ में भागवत कथा शुरू
श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने मात्र से प्राणियों की समस्त पाप धुल जाते हैं: खुशबू किशोरी
विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत मऊ बाजार में लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में चल रहे 11 दिवसीय वार्षिकोत्सव यज्ञ के दूसरे दिन शनिवार को सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत हुई। श्रीधाम वृंदावन से पधारी साध्वी लाडली खुशबू किशोरी जी के द्वारा उपस्थित श्रोताओं को भागवत पुराण के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने भागवत कथा सुनने से मिलने वाले लाभ के संबंध में श्रद्धालुओं को बताते हुए कहा कि केबल 7 दिन इस कथा को ध्यानपूर्वक सुन लेने मात्र से ही प्राणियों के समस्त पाप मिट जाते हैं तथा उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए, जिससे लोगों को सत्संगति का अवसर प्राप्त होता है। इससे पूर्व आचार्य के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच व्यासपीठ का पूजन किया गया, तत्पश्चात् आरती की गई।
इस अवसर पर भागवत कथा के मुख्य यजमान गौतम शर्मा अपनी पत्नी राधिका शर्मा के साथ विधि-विधान पूर्वक व्यासपीठ का पूजन कर ध्यान पूर्वक भागवत कथा श्रवण किया। इससे पूर्व श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ समिति के द्वारा साध्वी लाडली खुशबू किशोरी एवं उनके साथ आए सहयोगियों का स्वागत मिथिला परंपरा के अनुसार पुष्पगुच्छ, पाग, एवं अंगवस्त्र के साथ किया।
रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें