पंचायत सरकार भवन की प्रस्तावित भूमि पर कब्जा करने पहुंची प्रशासन का परचा धारियों ने किया विरोध


विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत बढ़ौना पंचायत स्थित वार्ड संख्या-3 मटखुनमा में पंचायत सरकार भवन हेतु प्रस्तावित भूमि पर शुक्रवार को सीमांकन व निर्माण योजना (लेआउट) करने पहुंची प्रशासन की टीम को परचाधारी महादलित परिवार के लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। अंचलाधिकारी कुमार हर्ष द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में सीमांकन व जेसीबी मशीन द्वारा निर्माण योजना (लेआउट) करने पहुंचने की खबर मिलते ही दर्जन भर महादलित परिवार के लोगों ने पूर्व मुखिया कारी सदा के नेतृत्व में उक्त भूमि पर पहुंच कर इसका विरोध करना शुरू कर दिया। महादलित परिवार से जुड़े 10 परिवार के लोगों ने  सीओ कुमार हर्ष द्वारा की जा रही उक्त कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि वर्ष 2001 में उक्त भूखंड में से 10 -10 डिसीमिल भूमि उनलोंगों को तत्कालीन डीएम व सीओ द्वारा मिला था। बावजूद उक्त जमीन पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जाना विधिसम्मत नहीं है। इसी दौरान पंचायत सरकार भवन के निर्माण के पक्षधर कतिपय लोगों ने विरोध कर रहे महादलित परिवार की महिलाओं सहित घटनाक्रम की रिपोर्टिंग कर रहे एक यूट्यूबर सुमित कुमार भारती उर्फ गोपाल जी के साथ मारपीट व गाली गलौज करना शुरू कर दिया। 


इसके बाद हंगामा और बवाल बढ़ गया। पीड़ित लोगों ने सीओ के शह पर मारपीट की घटना घटित होने का आरोप लगाते हुए प्रशासन विरोधी जमकर कर नारेबाजी करते हुए सीओ के साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश भी की। स्थिति कि नजाकत भांप प्रशासनिक अधिकारियों ने पास के एक विद्यालय परिसर में जाकर अपनी जान बचाई। उधर मारपीट व गाली गलौज की घटना से भड़के लोगों ने कुंवर टोल स्थित हनुमान मंदिर के समीप एनएच 122 बी को जाम कर दिया। सैकड़ों लोगों के साथ जाम स्थल पर जुटे लोगों ने मारपीट व गाली गलौज करने वाले कतिपय लोगों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा मचाया। सरायरंजन विस के पूर्व प्रत्याशी आभाष कुमार झा, युवा जदयू जिलाध्यक्ष विशाल कुमार, पूर्व उप मुखिया संजीव कुमार बेनी, पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुनील कुंवर सहित अन्य नेताओं ने सीओ व थानाध्यक्ष फिरोज आलम से वार्ता के कर सड़क जाम कर रहे लोगों को काफी समझाया बुझाया लेकिन आंदोलनकारी विरोध प्रदर्शन में जुटे रहे। देर शाम तक सड़क जाम जारी रहा। वहीं सीओ कुमार हर्ष ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारी सीमांकन व निर्माण योजना (लेआउट) करने गए थे। जहां पूर्व के प्रचाधारियों द्वारा विरोध किया गया है। फिलहाल निर्माण कार्य को रोक दिया गया है। वरीयता अधिकारियों को स्थिति से अवगत करा दिया गया है। जिला से निर्देश मिलने के बाद ही कुछ होगा। उधर पूर्व मुखिया कारी सदा ने अपनी पत्नी रीना देवी,पुत्र कुंदन कुमार सदा व यूट्यूबर सुमित कुमार भारती उर्फ गोपाल जी ने आधा दर्जन आरोपितों के विरुद्ध पुलिस को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे