राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत दलहन एवं तेलहन विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम
BARH: दिनांक 12.02.2025 को भा.कृ.अनु.प. - अटारी जोन-IV , पटना के तत्वाधान में कृषि विज्ञान केन्द्र, बाढ़, पटना के प्रशिक्षण भवन में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत दलहन एवं तेलहन विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भा.कृ.अनु.प. - अटारी जोन-IV, पटना के डाo मो0 मोनोबुरूल्लाह एवं डाo धर्मवीर सिंह एवं भा.कृ.अनु.प. -पूर्वी क्षेत्र अनुसंधान परिषद, पटना के वैज्ञानिक डाo अभिषेक दूबे ने इस कार्यक्रम का उदघाटन किया। उदघाटन सत्र में डाo रीता सिंह, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान ने कृषि विज्ञान केन्द्र, की गतिविधियों एवं दलहन एवं तेलहन का उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रयासों को संक्षिप्त रूप में व्यक्त किया।
तकनीकी सत्र में दलहन एवं तेलहन के प्रमुख रोग एवं उसके प्रबंधन पर डाo अभिषेक दूबे, वरीय वैज्ञानिक,भा.कृ.अनु.प.- पूर्वी क्षेत्र अनुसंधान परिषद, पटना ने विस्तृत जानकारी दी। दलहन एवं तेलहन के प्रमुख कीट एवं उसके प्रबंधन पर भा.कृ.अनु.प. - अटारी जोन-IV , पटना के डाo मो0 मोनोबुरूल्लाह ने विस्तृत जानकारी दी। भा.कृ.अनु.प. - अटारी जोन-IV , पटना के डाo धर्मवीर सिंह ने दलहन एवं तेलहन प्रत्यक्षण कार्यक्रम के कार्यान्वयन में तकनीकी बारीकीयों को समाहित करने की जानकारी दी। उन्होने अपने संबोधन में देश में दलहन एवं तेलहन का उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने हेतु भारत सरकार की प्राथमिकता को भी रेखांकित किया एवं समूह प्रत्यक्षण कार्यक्रम की महत्व को विस्तारपूर्वक बतलाया। इस कार्यक्रम में बिहार राज्य के कुल 22 कृषि विज्ञान केन्द्रों के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान एवं नोडल पदाधिकारी (संकुल अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण) ने भाग लिया।
मंच संचालन डाo मृणाल वर्मा, विषय वस्तु विशेषज्ञ (कृषि अभियंत्रण) एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री राजीव कुमार, विषय वस्तु विशेषज्ञ (मृदा विज्ञान) ने किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में केन्द्र के सभी कर्मियों ने अपना सक्रिय सहयोग दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें