भागवत में ही छिपा है जीवन का सार, सुनने से मिलती है पापों से मुक्ति : खुशबू किशोरी
Samvad AapTak:भागवत में ही जीवन का सार छुपा है, जिसके श्रवण मात्र से ही मानव का कल्याण हो सकता है। श्रीमद् भागवत कथा में हर प्राणी के कल्याण का मार्ग बताया गया है, जरूरत है इसे सारगर्भित होकर सुनने की और कही गई बातों को जीवन में उतारने की, तभी मानव का कल्याण हो सकता है, उक्त बातें श्रीधाम वृन्दावन से आई साध्वी खुशबू किशोरी ने प्रखंड के मऊ बाजार में चल रहे श्री लक्ष्मी-नारायण वार्षिकोत्सव यज्ञ के उपलक्ष्य में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन मंगलवार को कथा के दौरान श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज हर ओर अशांति, उपद्रव एवं असहिष्णुता का माहौल देखा जा रहा है, जिससे सदैव हमारा मन दुखी रहता है, ऐसे में मन और चित की शांति के लिए भागवत का अनुसरण करना चाहिए। इससे पूर्व आचार्य के निर्देशन में मुख्य यजमान राधिका शर्मा एवं गौतम शर्मा ने व्यासपीठ पूजन की तत्पश्चात गणेश वंदना, हनुमान चालीसा एवं भागवत भगवान् की आरती कर कथा की विधिवत शुरुआत की गई। उधर इस आयोजन को लेकर क्षेत्र के लोगों में भक्ति भावना एवं भागवत के प्रति आस्था का भाव देखा जा रहा है।
चौथे दिन कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया, इस दौरान पूरा कथा पांडाल उत्सव में लीन नजर आया। जन्मोत्सव को लेकर आयोजन समिति के द्वारा भव्य तैयारी की गई थी। भागवत कथा के दौरान कथा व्यास साध्वी खुशबू किशोरी ने यजमान गौतम शर्मा व राधिका शर्मा एवं समिति सदस्यों के सहयोग से कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया। इस दौरान कथा पांडाल "नंद के घर आनंद भयो.. जय कन्हैया लाल की... के गूंज से गुंजायमान हो उठा। संगीतमय प्रस्तुति एवं कलाकारों के द्वारा नृत्य व आकर्षक झांकियों के साथ उत्सव का दृश्य देख कर उपस्थित श्रद्धालु झूमने को विवश हो गए। रेखा देवी, सुनैना कुमारी, शालू कुमारी आदि ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से एक तरफ मन में शांति, सुकून एवं प्रसन्नता आती है, वहीं दूसरी ओर हास्य परिहास देखने का भी अवसर मिलता है, जिससे मन प्रसन्न हो जाता है। यज्ञ को लेकर पूरे क्षेत्र में इन दिनों तीर्थधाम जैसा नजारा दिख रहा है। रोजाना श्रीमद्भागवत कथा सुनने सैकड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, इस दौरान भगवान के जयकारे लगातार लगते रहे, जिससे पूरा क्षेत्र राधे राधे की गूंज से अनुगुंजित हो उठा।
माघी पूर्णिमा पर सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने की पूजा
यज्ञ के चौथे दिन मंगलवार को माघी पूर्णिमा होने के कारण दिनभर श्रद्धालुओं का तांता मंदिर एवं यज्ञशाला में लगा रहा। माघी पूर्णिमा होने के कारण गंगा स्नान कर बड़ी संख्या में महिलाओं ने यज्ञ मंडप की पूजा-अर्चना कर परिक्रमा की। मंदिर समिति के द्वारा आने वाली भीड़ को देखते हुए विशेष व्यवस्था की गई थी। इससे पूर्व यज्ञाचार्य के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मुख्य यजमान राजेश जायसवाल, नवीन सिंह, विनोद झा, राज देव राय तथा प्रेम कुमार साह ने यज्ञ भगवान का पूजन एवं हवन किया। इस अवसर पर सुजीत कुमार गुप्ता, योगेन्द्र साह, विनोद कुमार साह, रमेश कुमार साह, सुनील कुमार साह, सुधीर कुमार साह, अनिल कुमार राय, यज्ञ के आचार्य पंडित राजेश झा, दुर्गेश पाण्डेय, अभिषेक पाठक, अजित कुमार आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट;विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें