कृषि विज्ञान केन्द्र, बाढ़ में पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं क़िस्त हस्तांतरण कार्यक्रम का आयोजन


माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं. किस्त भागलपुर बिहार से जारी किया गया जिसका लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से कृषि विज्ञान केन्द्र, बाढ़, पटना के प्रांगण में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये किसानों ने भाग लेकर माननीय प्रधानमंत्री के उदबोधन से लाभान्वित हुए। इस कार्यक्रम में केन्द्र सरकार की ओर से 9 करोड़ 80 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 2000-2000 रूपये भेजे जाने हैं। इस कार्यक्रम में श्री शम्भू नारायण सिंह, प्रदेश महासचीव, किसान प्रकोष्ठ (जदयू), डा. रीता सिंह, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, श्रीमती पुनम कुमारी, बी.पी.एम. बाढ़, श्री मुकेश नंदन सिन्हा, बी.पी.एम, अथमलगोला, डा. मृणाल वर्मा, वैज्ञानिक (कृषि अभियंत्रण अन्य जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। 

पीएम किसान निधि सम्मान अंतर्गत केन्द्र सरकार हर साल किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए उनके खाते में 6 हजार रूपये तीन किस्तों में देती है। हर किस्त में किसानों के खाते में 2000 रूपये दिये जाते हैं। उक्त राशि हर चार महीने के अंतराल पर दिया जाता है। किसानों को यदि खातों में पीएम किसान सम्मन निधि का राशि नहीं आता है तो ऐसी स्थिति में विभाग को उक्त लाभ लेने हेतु दिये गये दस्तावेजों में त्रृटियों को यथाशिध्र निदान करनी चाहिए। किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने हेतु जमा किये गये दस्तावेजों को अच्छी तरह जाँच लेनी चाहिए साथ हीं साथ किसानों को ई-केवाईसी आवश्यक रूप से करवानी चाहिए। पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने हेतु जिले के किसानों को अपनी तकनीकी खामियों को ठीक कराते हुए लाभार्थियों की सूची में अपना नाम चेक करें। किसानों को आधिकारिक बेबसाईट में जाकर लाभार्थी सूची में आपने नाम की जाँच आवश्यक रूप से करनी चाहिए। इस कार्यक्रम में श्री अषोक कुमार सिंह, मदतपुर, पंडारक, को शुन्य जुताई से गेहूँ की खेती, श्रीमती संगीता कुमारी, फुलेलपुर को महिला सशक्तिकरण, श्री उमेश प्रसाद, दल्लूचक को उद्यान के क्षेत्र में, श्री गौरव कुमार, चकनवादा को मशरूम उत्पादन, एवं श्री रवि प्रकाश, मुर्तजापुर को मशरूम उत्पादन एवं श्रीमती पूनम कुमारी, प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक, जीविका को महिला सषक्तिकरण में उत्कृष्ठ कार्य हेतु सम्मानीत किया गया।

इस कार्यक्रम में पटना जिले के विभिन्न प्रखंडों से 350 किसानों ने भाग लिया। )  केन्द्र के वैज्ञानिक श्री राजीव कुमार, वैज्ञानिक (मृदा विज्ञान), डा. पुष्पम पटेल, वैज्ञानिक (उद्यान), श्रीमती संगीता कुमारी, वैज्ञानिक (पौधा प्रजनन) के साथ-साथ कार्यक्रम के सफल संचालन में केन्द्र के सभी कर्मियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे