एनटीपीसी बाढ़ में दो दिवसीय वसंत मेला का उद्घाटन


बाढ़: मंदाकिनी क्लब एनटीपीसी बाढ़ द्वारा आयोजित दो दिवसीय वसंत मेला में अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक संस्था ब्रह्माकुमारीज़ बाढ़ के द्वारा लगाया गया आध्यात्मिक स्टॉल। स्टॉल का उद्घाटन मुख्य अतिथि H.O.P. एन०टी०पी०सी० बाढ़ और मंदाकिनी क्लब की प्रेसिडेंट, ब्रह्माकुमारीज़ बाढ़ की निर्देशिका बी०के० ज्योति दीदी एवं मंदाकिनी लेडी क्लब की सम्मानित अतिथि, रेखा सिंह,निधि गुप्ता, निकिता सरकार के द्वारा दीप जलाकर उद्घाटन किया गया। 


जीवन में तनाव मुक्त सच्ची सुख शांति और आनंद की प्राप्ति के लिए शक्ति बढ़ाने का मेडिटेशन का विधि बताया गया तरह- तरह के व्यंजन और रोचक गेम से लोगों में रोमांच पैदा कर रहा था। लगाए गए स्टाल में फूड स्टाल, वेलफेयर, मेडिकल, सीआईएसएफ- फायर और स्थानीय विक्रेताओं के स्टाल भी शामिल किया गया।

इसके अलावा, दर्शकों के मनोरंजन के लिए टाउनशिप के बच्चों और स्थानीय बैंड के शानदार प्रदर्शन को प्रदर्शित करने वाले एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। साथ ही फूलों के गमलों से कार्यक्रम की छठा निखर रही थी और यह इंगित कर रही थी कि बसंत का आगमन ।इस कार्यक्रम में लगभग 1000 लोगों ने भाग लिया और स्टालों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे