वैज्ञानिक दल ने मोकामा में पपीते के फसल का किया निरीक्षण
Samvad AapTak:मोकामा प्रखंड के शिवनार गाँव में पपीता के पेंड़ में फलन उपरान्त सुखने की समस्या के निदान हेतु डाo रीता सिंह, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र, बाढ़, पटना के अनुरोध पर प्रसार शिक्षा निदेशालय, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर द्वारा गठित वैज्ञानिकों के दल द्वारा श्री सुधांशु शर्मा एवं श्री पंकज कुमार के प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया गया। उक्त गठित वैज्ञानिकों के दल में क्रमषः डाo चन्द्रशेखर आजाद, वरीय वैज्ञानिक, डाo सजीव कुमार, प्राध्यापक पौधा रोग, डाo पुष्पा कुमारी, कनीय वैज्ञानिक, डाo आदर्श, डाo राजीव पदभुषण, सहायक प्राध्यापक उद्यान महाविद्यालय, नुरसराय एवं डाo पुष्पम पटेल, विषय वस्तु विषेशज्ञ (उद्यान), कृषि विज्ञान केन्द्र, बाढ़, पटना शामिल थे। वैज्ञानिकों ने बतलाया कि पौधा लगाते समय ड्रेनचींग उपरांत लगाने एवं पपीता के देशी प्रभेद को बदलने का सुझाव दिया। वैज्ञानिको के दल द्वारा पौधों के जड़ के पास की मिट्टी एवं आस-पास की मिटटीयों के साथ-साथ प्रभावीत पौधों के पत्तियों के नमुने को प्रयोगशाल में जाँच हेतु लिया गया ताकि संबंधित समस्याओं की उपरोक्त जानकारी से किसानों को रूबरू किया जा सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें