भव्य कलशयात्रा के साथ श्री लक्ष्मीनारायण वार्षिकोत्सव यज्ञ प्रारम्भ
विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत मऊ बाजार में स्थित श्री लक्ष्मी-नारायण मंदिर परिसर में 11 दिवसीय 9वें वार्षिकोत्सव यज्ञ की शुरुआत शुक्रवार को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ हुई। इस अवसर पर यज्ञ के आचार्य पंडित राजेश झा, चन्द्र भूषण झा, विनोद झा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधि-विधान से कलश पूजन कराया गया। इस दौरान भक्तों के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। शोभायात्रा के दौरान लाल एवं पीले पारंपरिक वस्त्र से सुसज्जित 551 कन्याओं ने अपने माथे पर आस्था का कलश धारण कर बाया नदी से जल ले कर मंदिर पहुंच अपने कलश को यज्ञशाला में रखा। कलश यात्रा में शामिल कन्याएं गंगा की सहायक बाया नदी से जल लेने के बाद चिनगीया बांध होते हुए मऊ बाजार की परिक्रमा कर मंदिर पहुंची। इस कलश यात्रा में गाजे-बाजे के साथ पैदल चल रहें भक्त "हरे कृष्णा-हरे रामा" एवं श्री मन नारायण का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे, जिससे पूरा क्षेत्र भक्ति रस में सराबोर हो उठा।
कलशयात्रा के उपरांत संध्या चार बजे से अखंड रामनाम ध्वनि संकीर्तन की शुरूआत हुई। इस अवसर पर मंदिर समिति के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
2016 में मंदिर में स्थापित की गई थी संगमरमर की प्रतिमा
श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर के नवनिर्माण के बाद 2016 में मंदिर में माता लक्ष्मी एवं नारायण की आकर्षक प्रतीमा स्थापित की गई थी, जिसके बाद 11 वर्षों के यज्ञ का संकल्प लिया गया था। इस साल 9वां वार्षिकोत्सव यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। 11 दिनों तक चलने वाले इस यज्ञ का समापन 17 फरवरी को कन्या पूजन के साथ होगा। मंदिर के पुरोहित विनोद झा ने बताया कि शनिवार से दिन में हवन-पूजन के साथ रामचरितमानस का पाठ किया जाएगा एवं संध्या 6 से श्रीधाम वृन्दावन से पधारी साध्वी खुशबू किशोरी के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा प्रस्तुत किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें