संदेश

मार्च, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आठवीं के छात्राओं को दी गई विदाई, नम आंखों से बच्चों ने छोरा स्कूल

चित्र
          नम आंखों से बच्चों ने छोरा स्कूल विद्यापति नगर । प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय मऊ में एक समारोह आयोजित कर आठवीं की छात्राओं को विदाई दी गई । इस अवसर पर विद्यालय द्वारा आठवीं की परीक्षा के परिणाम के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले छात्राओं को सम्मानित किया गया, सबसे अधिक अंक साक्षी को प्राप्त हुए उसे कुल 552 अंक मिले, साक्षी को विद्यालय द्वारा स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड भी दिया गया । वही गुड्डी को 546 अंक तथा शिवानी को 540 अब प्राप्त हुए । पेंटिंग में लक्ष्मी कुमारी, खेल-कूद में अनीता,श्रीति एवं  क्वीज में रोशनी एवं शिवानी को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया  । विद्यालय प्रधान प्रीति कुमारी ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा आज बेहद भावुक क्षण है, जब आप सभी इस संस्थान को छोड़कर किसी अन्य संस्थान में अध्ययन करने के लिए जा रहे हैं । मैं जाते-जाते आप सबके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं तथा आशा करती हूं कि आप सब अपने जीवन में सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंच कर हम सभी शिक्षकों को गौरवान्वित ...

मैट्रिक परीक्षा में छात्रों ने मारी बाजी, टॉपर बना बढ़ौना का नवनीत

चित्र
विद्यापति नगर । मैट्रिक परीक्षा 2023 का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी किए गए नतीजे में प्रखंड क्षेत्र के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने शिक्षकों एवं क्षेत्र के लोगों को गौरवान्वित किया है । उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बढ़ौना के छात्र नवनीत कुमार ने 480 अंक प्राप्त कर अपने माता पिता के साथ क्षेत्र के लोगों एवं अपने शिक्षकों को गौरवान्वित किया है, नवनीत बिहार बोर्ड द्वारा जारी टॉपर की सूची में छठ्ठा  स्थान प्राप्त किया है, जबकि विद्यापति नगर प्रखंड में उसने प्रथम स्थान प्राप्त किया है । विद्यालय के शिक्षक समीर आनंद मिश्रा ने बताया कि छात्र शुरू से  ही मेहनती और लगनशील था, इसी का नतीजा है कि आज उसने यह मुकाम प्राप्त किया है, विद्यालय प्रधान राम बालक राम ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि हम सब का प्रयास रहता है कि बच्चे बेहतर से बेहतर प्रदर्शन कर सकें । दूसरी ओर प्रखंड के अन्य विद्यालयों के बच्चों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है क्षेत्र में कई ऐसे बच्चे हैं, जिनको 400 से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं  । वहीं व...

रामनवमी के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

चित्र
संवाद आपतक (गुरु,03/30):  बाढ़ में श्री रामनवमी पर धूमधाम से बैंड बाजे संग श्री विष्णु जी के दशावतारों , यमराज, चित्रगुप्त , कांतारा की शोभायात्रा निकाली गई। विश्व हिन्दू परिषद, श्रीराम सेना , रामनवमी शोभायात्रा आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित श्री राम नवमी की शोभायात्रा में पुण्यार्क कला निकेतन, पंडारक संस्थान की ओर से निकाली गई जीवंत आकर्षक झांकी में भगवान् श्री विष्णु के दस अवतारों का दृश्य देखकर श्रद्धालुगण भाव विह्वल हो उठे । पुण्यार्क कला निकेतन के कलाकारों ने मत्स्य, कच्छप , वराह , नरसिंह,वामन, श्री परशुराम, श्री राम, श्री कृष्ण , हिरण्यकश्यप, बलराम, बुद्ध ,राजा बलि, यमराज, चित्रगुप्त जी के अलग अलग स्वरूप के अलावा हनुमान जी, भरत, लक्ष्मण, शत्रुध्न, सीताजी, युधिष्ठिर, भीम, अर्जुन, नकुल, सहदेव,राधा रानी जी, गणेश जी, कांतारा के रूपों का दर्शन कराये ।  श्रद्धा की दरिया में गोते लगाते बाढ़ अनुमंडल वासियों के जय श्री राम के जयकारों से समूचा इलाका गूंज उठा। पुण्यार्क कला निकेतन के कलाकारों द्वारा श्री राम दरबार की रूपक मनोमुग्धकारी झांकी एवं दशावतारों की हृदयाकर्षक...

हर ओर राम नाम की गूंज, गोपालपुर में निकली भव्य कलश यात्रा

चित्र
संवाद आपतक (गुरु,03/30):  रामनवमी पर हर ओर राम नाम की ध्वनि दिन भर अनुबंधित होती रही, जिससे पूरा वातावरण भक्तिरस में सराबोर हो गया । प्रखंड क्षेत्र में जगह जगह बनें राम भक्त हनुमान के मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही । प्रखंड क्षेत्र के बालकृष्ण पुर मड़वा पंचायत में मध्य विद्यालय गोपालपुर बांध किनारे (दरगाह के समीप) अवस्थित हनुमान मंदिर में रामनवमी को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई,  इस शोभायात्रा में 501 कन्याओं ने भाग लिया । कलश यात्रा की विधिवत शुरुआत मंदिर प्रांगण से हुई, जो गोपालपुर, कोल्ड स्टोरेज ढाला, मिर्जापुर गंज होते हुए  गंगा की सहायक वाया नदी से जल भरकर पुनः मंदिर पहुंची, जहां आचार्य एवं ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक रीति रिवाज से पूजा-अर्चना कराई गई, पूजा अर्चना के बाद 24 घंटे का राम नाम संकीर्तन अष्टयाम शुरू हुआ।           इस कलश यात्रा में लाल पीले वस्त्रों में सुसज्जित कन्या गाजे-बाजे के साथ माथे पर कलश लिए पैदल चल रही थी, यह दृश्य मनोरंजन छटा उत्पन्न कर रही थी । पंचायत के मुखिया संजीत कुमार साहनी ने बताया...

सेवानिवृत्ति पर शिक्षक को नम आंखों से दी गई भावभीनी विदाई

चित्र
लंबे समय तक याद किए जाते रहेंगे ज्याउल्लाह अंसारी   Samvad AapTak: प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मऊ (बांध किनारे) में पदस्थापित प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद ज्याउल्लाह अंसारी की सेवानिवृत्ति पर बुधवार को उपस्थित शिक्षकों, समाजसेवियों, ग्रामीणों एवं छात्र छात्राओं मैं उन्हें नम आंखों से भावभीनी विदाई दी । विद्यालय परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों एवं उपस्थित लोगों ने सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक मोहम्मद ज्याउल्लाह अंसारी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लंबे अरसे तक उन्होंने इस पंचायत में बतौर शिक्षक अपनी सेवा देते आ रहे थे, वे हंसमुख एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे, वे इसी बदौलत समाज में अपनी अलग पहचान बना चुके थे । सभा की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक सुमन कुमार पाण्डेय ने की जबकि संचालन शिव कुमार झा ने किया । उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि उनके सेवानिवृत्त हो जाने से न सिर्फ इस विद्यालय, बल्कि प्रखंड के शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति का एहसास हो रहा है । सभा की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त शिक्षक सुमन कुमार पाण...

राजू प्रसाद चंद्रवंशी बने हिंद मजदूर पंचायत के राष्ट्रीय सचिव, बधाइयों का लगा तांता

चित्र
Samvad AapTak: हिन्द मज़दूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय अधिवेशन मडगांव गोवा में बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू प्रसाद चंद्रवंशी को प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही राष्ट्रीय सचिव बनाकर अतिरिक्त अधिकार दिया गया। अधिवेशन के दूसरे दिन नए राष्ट्रीय अध्यक्ष K L कल्प्पा एवम् राष्ट्रीय महामंत्री असीम रॉय ने मंच से घोषणा करते हुए बधाई दी। वहीं संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने बधाई दिया। साथ ही साथ जिला अध्यक्ष पप्पू यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुमार , प्रदेश संगठन मंत्री प्रभात रंजन, पूर्णिया अध्यक्ष नित्यानंद चौधरी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्याय राकेश प्रसाद तथा बिहार NFITU के प्रदेश अध्यक्ष रणवीर सिंह यादव सहित बिहार HMKP के अनेकों नेताओं ने बधाई दिया।

चैती दुर्गा पूजा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

चित्र
संवाद आपतक।  श्री चैती दुर्गा पूजा समिति गढ़सिसई (धमनी) में बुधवार को कलश यात्रा निकाली गयी। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कलश स्थापना कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की। इससे पहले पुजारियों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 51 युवतियों ने गंगा की सहायक वाया नदी के कष्टहारा घाट से कलश में जल भरा। गाजे-बाजे के साथ निकले कलश यात्रा में महिलाएं व युवतियों ने पूरे आस्था के साथ सिर पर कलश लिए निकली। भक्तों के जयकारों के साथ नवरात्र के प्रसिद्ध भजनों से पूरा इलाका गुंजायमान होता रहा। आसपास के क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया।  कलश यात्रा में शामिल युवाओं की भीड़ जय दुर्गे, जय भवानी उद्घोष करते चल रहे थे। मां आदि शक्ति के प्रति मन मे श्रद्धाभाव लेकर निकले कलश यात्रा में भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। पारंपरिक रूप से नवरात्र को लेकर निकले कलश यात्रा का दृश्य अलौकिक छटा बिखेरता दिखा। कलश यात्रा जिस-जिस रास्ते से गुजरी उन रास्तों पर भक्तों के जयकारे से माहौल भक्तिमय रहा। सिर पर कलश मुख में मां भगवती का जयकारा, महिलाएं व युवतियों ने प्रखंड के बजरंगी चौक, विद्यापतिधाम, मलकलीपुर, दमदमा मुख्य ...

बिहार दिवस पर स्कूलों में निकाली गई प्रभात फेरी बच्चों ने उत्साह पूर्वक मनाया बिहार दिवस

चित्र
Samvad Aaptak: बिहार दिवस के अवसर पर बुधवार को प्रखंड के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं सरकारी कार्यालयों के अलावा अन्य संगठनों के द्वारा बिहार दिवस हर्ष एवं उत्साह के साथ मनाया गया । इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से प्रभातफेरी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया । प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महादेव स्थान, प्राथमिक विद्यालय सन्यासी टोल विद्यापति नगर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुभानीपुर कन्या मध्य विद्यालय साहिट एवं कन्या मध्य विद्यालय मऊ में सुबह-सवेरे बड़ी संख्या में बच्चे उत्साहित होकर बिहार दिवस मनाने के लिए पहुंच चुके थे । इस अवसर पर कन्या मध्य विद्यालय मऊ की प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रीति कुमारी ने बताया कि सुबह 7:00 बजे विद्यालय से प्रभातफेरी निकाली गई, जिसमें विद्यालय के 300 से अधिक बच्चे एवं सभी शिक्षक शामिल हुए । इस अवसर पर बच्चों ने बिहार स्वाभिमान से जुड़े गीत एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहें थे । बिहार दिवस पर विद्यालय में बच्चों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, चित्र कला एवं सांस्...

हल्की वर्षा से ही सड़कों पर जलजमाव, पैदल चलना भी हुआ मुहाल

चित्र
Samvad Aaptak: विद्यापति नगर प्रखंड में शनिवार की देर रात हुई बरसात से विभिन्न सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिस कारण राहगीरों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है । प्रखंड के राजा चौक से वाजिदपुर बाजार की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर जगह जगह पानी भर जाने से लोगों का चलना मुश्किल हो गया है । यह सड़क वाजिदपुर बाजार के अलावा निकटवर्ती चमथा को जोड़ती है, जहां की बड़ी आबादी अपनी रोजमर्रा के लिए प्रतिदिन इसी रास्ते से आती जाती है । स्थानीय लोगों ने बताया कि हल्की वर्षा हो जाने पर इस सड़क पर पानी भर जाता है, जिसे सूखने में कई दिन लग जाते हैं, इस परिस्थिति में किसी प्रकार लोगों को पानी से होकर गुजरना होता है । इस रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ों बच्चे स्कूल, कोचिंग या ट्यूशन पढ़ने के लिए आते जाते हैं । कई बार छात्र तथा राहगीर पानी से भरे गड्ढे में गिर जाते हैं ।  लोगों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा निकलकर नहीं आया है । लोगों का मानना है कि यदि नाले का निर्माण करा दिया जाए तथा जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी जाए...

पुलिस ने कार सहित तीन लुटेरे को किया गिरफ्तार

चित्र
BARH:बाढ़ थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर नगर के अनामिका रेस्ट हाउस के पास कारोबारी पर अचानक हमला कर लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने 3 बदमाशों को दानापुर इलाके से पकड़ा है। यह गिरोह हाईवे पर कार में सवार होकर अचानक लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहा था। सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि 3 मार्च की रात को चोंदी निवासी कारोबारी रघु कुमार बाढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहा था इसी दौरान अचानक अनामिका रेस्ट हाउस के पास कार पर सवार बदमाशों ने हमला कर डंडे से पिटाई की और नगदी, मोबाइल लूट लिया इस मामले में पुलिस ने रूपसपुर थाना क्षेत्र के सेबरी नगर खगौल निवासी शंकर पासवान, जितेश कुमार और तीजू नट को पकड़ा इस दौरान लूटा गया मोबाइल और अपराध में इस्तेमाल किया गया कार बरामद कर लिया गया है। इस कांड के उद्भेदन में बाढ़ के थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार और दारोगा धनंजय कुमार ने अहम भूमिका निभाई।

पिकअप का कहर, चार घायल, एक की मौत

चित्र
बाढ़।राजधानी पटना के पंडारक प्रखंड अंतर्गत एनटीपीसी थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है जहां थाना क्षेत्र के राईस गांव के दुर्गा स्थान के पास पुल पर बैठे लोगों को बेलगाम पिकअप ने 4 को रौंद दिया। घायल अवस्था में सभी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दिलीप महतों उर्फ गांधी जी की मौत हो गई।  वहीं घायलों को डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घटना के उपरांत गुस्साए लोगों ने पिकअप वैन को पूरी तरह से आग के हवाले करने की कोशिश की गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला जहां लोगों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सभी को समझाने में जुटी हुई है, लेकिन गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर भी अपना गुस्सा दिखाते हुए घटनास्थल से भागने पर मजबूर कर दिया। हालांकि यह देखा जाए तो रंग में भंग जैसा माहौल देखने को मिल रहा है, स्थानीय लोगों का आरोप है कि वाहन चालक तथा उक्त चालक दोनों शराब के नशे में धुत थे। जिसके कारण सड़क दुर्घटना हुई है। घटना के करीब एक घंटे बाद पुलिस की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचकर जांच...

संकट मोचन हनुमान की प्रतिमा को श्रद्धालुओं ने नगर भ्रमण करवा किया प्राण- प्रतिष्ठा

चित्र
Samvad AapTak: विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत मऊ लंगडा ढाला के समीप स्थित श्री संकट मोचन हनुमान जी की नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्री संकट मोचन हनुमान जी की प्राण- प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित चार दिवसीय महोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को श्रद्धालुओं द्वारा श्री संकट मोचन हनुमान जी की प्रतिमा को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के उपरांत वैदिक रीति रिवाजों के अनुसार  यज्ञाचार्य ने विधिवत वेदी पूजन, मानस पाठ, महास्नान, शिखर स्नान और पूजा अर्चना कर प्रतिमा को मंदिर परिसर से उठा कर काली मंदिर, वैष्णवी दुर्गा मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, पुरानी दुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर,राम जानकी मंदिर, शिव मंदिर आदि धार्मिक स्थलों सहित नगर भ्रमण करवाने के उपरांत वैदिक रीति रिवाजों के साथ प्राण प्रतिष्ठा किया । वहीं हवन यज्ञ व  अखंड अष्ट्याम महायज्ञ शुरू किया गया। इस दौरान मुख्य यज्ञमान प्रवीण सिंह उर्फ कारू सिंह, सुधाकर झा, केशव मिश्रा, राजेश झा व गौतम झा द्वारा लगातार यज्ञाचार्य आचार्य मनोज मिश्रा, आचार्य चंद्र किशोर मिश्रा, आचार्य रंजन झा, ऋतिक मिश्रा,आचार्य उमेश झा, आचार्य मनीष मिश्रा की देख रेख में पूजा- पा...

अथमलगोला थाना में होली को लेकर शांति समिति की बैठक

चित्र
  Samvad AapTak: रंग और उमंग का त्यौहार होली के मद्देनजर बुधवार को अथमलगोला थाने में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया।जहां अंचलाधिकारी भास्कर कुमार मंडल ने लोगों से विधि व्यवस्था के संचालन में सहयोग करने की अपील की।इस दौरान प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

संकटमोचन हनुमान की प्रतिमा स्थापना को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

चित्र
  विद्यापतिनगर । प्रखंड के  मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के नंगड़ा ढाला  पर नव निर्मित मंदिर में तीन दिनों तक चलने वाले भगवान हनुमान की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के आयोजन को लेकर बुधवार की सुबह 09 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली गई । इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया, जिसमें लाल एवं पीले वस्त्र से सुसज्जित कन्याओं ने अपने माथे पर कलश धारण कर क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से होते हुए मंदिर पहुंचे । कलश यात्रा की शुरुआत मंदिर परिसर से हुई, जो शनीचरा स्थान, मऊ बाजार, लक्ष्मीनारायण मंदिर एवं पुरानी दुर्गा मंदिर होते हुए अखाड़ा घाट पहुंची,  जहां से जल लेने के बाद पुनः मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई ।  कलश यात्रा में भारी संख्या में भक्त श्रद्धालु  लाल पीले वस्त्र धारण कर भक्ति भावना से लबरेज पैदल यात्रा कर रहे थे । इस यात्रा में घोड़े एवं गाजे-बाजे के साथ पैदल चल रहें भक्त जय श्री राम एवं जन हनुमान का जयकारा लगा रहे थे, जिससे पूरा क्षेत्र भक्ति रस में सराबोर हो गया। आयोजन समिति के सदस्य प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर में भगवान हनुमान की प्रतिमा ...