पिकअप का कहर, चार घायल, एक की मौत
बाढ़।राजधानी पटना के पंडारक प्रखंड अंतर्गत एनटीपीसी थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है जहां थाना क्षेत्र के राईस गांव के दुर्गा स्थान के पास पुल पर बैठे लोगों को बेलगाम पिकअप ने 4 को रौंद दिया। घायल अवस्था में सभी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दिलीप महतों उर्फ गांधी जी की मौत हो गई।
वहीं घायलों को डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घटना के उपरांत गुस्साए लोगों ने पिकअप वैन को पूरी तरह से आग के हवाले करने की कोशिश की गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला जहां लोगों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सभी को समझाने में जुटी हुई है, लेकिन गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर भी अपना गुस्सा दिखाते हुए घटनास्थल से भागने पर मजबूर कर दिया। हालांकि यह देखा जाए तो रंग में भंग जैसा माहौल देखने को मिल रहा है, स्थानीय लोगों का आरोप है कि वाहन चालक तथा उक्त चालक दोनों शराब के नशे में धुत थे। जिसके कारण सड़क दुर्घटना हुई है। घटना के करीब एक घंटे बाद पुलिस की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें