बिहार दिवस पर स्कूलों में निकाली गई प्रभात फेरी बच्चों ने उत्साह पूर्वक मनाया बिहार दिवस
Samvad Aaptak: बिहार दिवस के अवसर पर बुधवार को प्रखंड के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं सरकारी कार्यालयों के अलावा अन्य संगठनों के द्वारा बिहार दिवस हर्ष एवं उत्साह के साथ मनाया गया । इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से प्रभातफेरी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया । प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महादेव स्थान, प्राथमिक विद्यालय सन्यासी टोल विद्यापति नगर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुभानीपुर कन्या मध्य विद्यालय साहिट एवं कन्या मध्य विद्यालय मऊ में सुबह-सवेरे बड़ी संख्या में बच्चे उत्साहित होकर बिहार दिवस मनाने के लिए पहुंच चुके थे । इस अवसर पर कन्या मध्य विद्यालय मऊ की प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रीति कुमारी ने बताया कि सुबह 7:00 बजे विद्यालय से प्रभातफेरी निकाली गई, जिसमें विद्यालय के 300 से अधिक बच्चे एवं सभी शिक्षक शामिल हुए । इस अवसर पर बच्चों ने बिहार स्वाभिमान से जुड़े गीत एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहें थे । बिहार दिवस पर विद्यालय में बच्चों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, चित्र कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें