रामनवमी के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा
संवाद आपतक (गुरु,03/30): बाढ़ में श्री रामनवमी पर धूमधाम से बैंड बाजे संग श्री विष्णु जी के दशावतारों , यमराज, चित्रगुप्त , कांतारा की शोभायात्रा निकाली गई। विश्व हिन्दू परिषद, श्रीराम सेना , रामनवमी शोभायात्रा आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित श्री राम नवमी की शोभायात्रा में पुण्यार्क कला निकेतन, पंडारक संस्थान की ओर से निकाली गई जीवंत आकर्षक झांकी में भगवान् श्री विष्णु के दस अवतारों का दृश्य देखकर श्रद्धालुगण भाव विह्वल हो उठे । पुण्यार्क कला निकेतन के कलाकारों ने मत्स्य, कच्छप , वराह , नरसिंह,वामन, श्री परशुराम, श्री राम, श्री कृष्ण , हिरण्यकश्यप, बलराम, बुद्ध ,राजा बलि, यमराज, चित्रगुप्त जी के अलग अलग स्वरूप के अलावा हनुमान जी, भरत, लक्ष्मण, शत्रुध्न, सीताजी, युधिष्ठिर, भीम, अर्जुन, नकुल, सहदेव,राधा रानी जी, गणेश जी, कांतारा के रूपों का दर्शन कराये ।
श्रद्धा की दरिया में गोते लगाते बाढ़ अनुमंडल वासियों के जय श्री राम के जयकारों से समूचा इलाका गूंज उठा। पुण्यार्क कला निकेतन के कलाकारों द्वारा श्री राम दरबार की रूपक मनोमुग्धकारी झांकी एवं दशावतारों की हृदयाकर्षक शोभायात्रा के नयनाभिराम दृश्य ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो सभी देवी देवता एक ही जगह दर्शन हो गए। भगवान श्री राम की जयघोषों का उद्घोष से पूरा बाढ़ राम मय हो गया।
दोपहर करीब बारह बजते ही शंख ध्वनि से आकाश आबाद और जय श्री राम के जयघोष से वातावरण निहाल हो गया। शोभायात्रा बजरंगबली अस्पताल चौक से शुरू हो कर स्टेशन रोड़, बाढ़ कचहरी, अलखनाथ, पुरानी बाजार होते उमानाथ स्थान पर पहुंची । जहां घाट को दीपों से सजाया गया था जिससे वहां का नजारा अलौकिक लग रहा था। श्रीराम, श्रीकृष्ण जी एवं अन्य देवी देवता गण रथ पर बैठे थे जो अपनी मुस्कान से लोगों के मन मोह रहे थे। राम दरबार का भव्य श्रृंगार और श्री राम सहित चारों भाइयों की छवि देख कर साक्षीगण मंत्रमुग्ध होकर निहारते रहे।धार्मिक धुनों के साथ चलते विराट शोभा यात्रा में भगवा ध्वज लहराते हुए हजारों युवक के साथ रथ पर विराजमान पुण्यार्क कला निकेतन के अक्षय कुमार, अभिषेक आनंद, दिनेश,राजेश कुमार, कौशल, नवीन , राहुल,सन्नु कुमार, अशोक कुमार, अशोक सिंह, नंदन, मोहन, राहुल रंजन चतुर्वेदी, विजय आनंद प्रियंका श्रीवास्तव, वीणा गुप्ता, गुलशन , ब्लू आनंद आदि को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।साथ ही झांकी में आयोजकों के साथ काफी संख्या में श्री राम भक्त शामिल थे। वहीं नगर के प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम भ्रमण कर विधि व्यवस्था की जायज़ा ले रही थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें