आठवीं के छात्राओं को दी गई विदाई, नम आंखों से बच्चों ने छोरा स्कूल

          नम आंखों से बच्चों ने छोरा स्कूल



विद्यापति नगर । प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय मऊ में एक समारोह आयोजित कर आठवीं की छात्राओं को विदाई दी गई । इस अवसर पर विद्यालय द्वारा आठवीं की परीक्षा के परिणाम के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले छात्राओं को सम्मानित किया गया,

सबसे अधिक अंक साक्षी को प्राप्त हुए उसे कुल 552 अंक मिले, साक्षी को विद्यालय द्वारा स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड भी दिया गया । वही गुड्डी को 546 अंक तथा शिवानी को 540 अब प्राप्त हुए । पेंटिंग में लक्ष्मी कुमारी, खेल-कूद में अनीता,श्रीति एवं 

क्वीज में रोशनी एवं शिवानी को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया  । विद्यालय प्रधान प्रीति कुमारी ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा आज बेहद भावुक क्षण है, जब आप सभी इस संस्थान को छोड़कर किसी अन्य संस्थान में अध्ययन करने के लिए जा रहे हैं । मैं जाते-जाते आप सबके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं तथा आशा करती हूं कि आप सब अपने जीवन में सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंच कर हम सभी शिक्षकों को गौरवान्वित करेंगे । शिक्षक कुषाण आनंद ने उपस्थित छात्राओं को जीवन जीने के तरीकों से अवगत कराया तथा उन्होंने कहा कि हमेशा सत्य, निष्ठा एवं सत् मार्ग पर चलकर आप जीवन में सफलता प्राप्त करें, यह हम सब के लिए खुशी का पल होगा । वहीं छात्राओं ने भी अपने गुरुजनों के प्रति आभार प्रकट किया तथा नम आंखों से विदा होते हुए विद्यालय के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की । इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं के द्वारा विद्यालय छोड़ रही छात्राओं के लिए विदाई गीत गाया गया । मौके पर बड़ी संख्या में छात्राओं के अलावा शिक्षक दीपक कुमार, कुषाण आनंद, प्रीति कुमारी, रीता कुमारी, पिंकी कुमारी, अंजना सिंह मौजूद थे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे