संकटमोचन हनुमान की प्रतिमा स्थापना को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

 


विद्यापतिनगर । प्रखंड के  मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के नंगड़ा ढाला  पर नव निर्मित मंदिर में तीन दिनों तक चलने वाले भगवान हनुमान की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के आयोजन को लेकर बुधवार की सुबह 09 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली गई । इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया, जिसमें लाल एवं पीले वस्त्र से सुसज्जित कन्याओं ने अपने माथे पर कलश धारण कर क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से होते हुए मंदिर पहुंचे । कलश यात्रा की शुरुआत मंदिर परिसर से हुई, जो शनीचरा स्थान, मऊ बाजार, लक्ष्मीनारायण मंदिर एवं पुरानी दुर्गा मंदिर होते हुए अखाड़ा घाट पहुंची,  जहां से जल लेने के बाद पुनः मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई ।  कलश यात्रा में भारी संख्या में भक्त श्रद्धालु  लाल पीले वस्त्र धारण कर भक्ति भावना से लबरेज पैदल यात्रा कर रहे थे । इस यात्रा में घोड़े एवं गाजे-बाजे के साथ पैदल चल रहें भक्त जय श्री राम एवं जन हनुमान का जयकारा लगा रहे थे, जिससे पूरा क्षेत्र भक्ति रस में सराबोर हो गया। आयोजन समिति के सदस्य प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर में भगवान हनुमान की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठान होना है, इसके लिए अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है । यज्ञ बुधवार 01 मार्च से 03 मार्च तक चलेगा, जिसमें पंडित मनोज मिश्रा, आचार्य रंजन झा आचार्य चंद्र किशोर मिश्रा, पंडित उमेश झा मनीष मिश्रा एवं रीतिक मिश्रा के द्वारा विधिवत पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराया जाएगा। 



            प्रतीमा स्थापना अनुष्ठान में  मुख्य यजमान के तौर पर प्रवीन सिंह उर्फ कारू सिंह, सुधाकर झा, प्रवीण कुमार सिंह, केशव मिश्रा, गौतम झा एवं राजेश कुमार झा (मन्नू) भाग ले रहे हैं। आयोजन समिति से जुड़े पीएस लाला ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन भगवान हनुमान का सप्त अधिवास, प्रतिमा भ्रमण व अंतिम दिन हवन पूजन, महाप्रसाद वितरण तथा रात्रि में भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। कार्यक्रम के मद्देनजर पूरा क्षेत्र भक्ति- भावना में लीन हो गया है। वहीं संपूर्ण वातावरण जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारे से गूंजायमान हो उठा। मौके पर पदमाकर सिंह लाला, प्रवीण कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह, सुधीर महतो,  अनिल सिंह, रामदयाल झा, मिथिलेश सिंह, सुनील मिश्रा, उमेश शर्मा, रंजीत मिश्रा, चंद्रहास झा, ऋषिकेश झा, सुबोध सिंह, अजय सिंह, संतोष कुमार सिंह, शिवम झा, बिपिन झा, नीरज झा के अलावा बड़ी संख्या में भक्त श्रद्धालु मौजूद थे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

जहां विवेका पहलवान का घोड़ा रहा प्रथम वहीं राणा विजय सिंह रहे मुख्य अतिथि

इंटरमीडिएट की परीक्षा में विद्यापतिनगर के छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन