संकट मोचन हनुमान की प्रतिमा को श्रद्धालुओं ने नगर भ्रमण करवा किया प्राण- प्रतिष्ठा




Samvad AapTak: विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत मऊ लंगडा ढाला के समीप स्थित श्री संकट मोचन हनुमान जी की नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्री संकट मोचन हनुमान जी की प्राण- प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित चार दिवसीय महोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को श्रद्धालुओं द्वारा श्री संकट मोचन हनुमान जी की प्रतिमा को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के उपरांत वैदिक रीति रिवाजों के अनुसार  यज्ञाचार्य ने विधिवत वेदी पूजन, मानस पाठ, महास्नान, शिखर स्नान और पूजा अर्चना कर प्रतिमा को मंदिर परिसर से उठा कर काली मंदिर, वैष्णवी दुर्गा मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, पुरानी दुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर,राम जानकी मंदिर, शिव मंदिर आदि धार्मिक स्थलों सहित नगर भ्रमण करवाने के उपरांत वैदिक रीति रिवाजों के साथ प्राण प्रतिष्ठा किया । वहीं हवन यज्ञ व  अखंड अष्ट्याम महायज्ञ शुरू किया गया। इस दौरान मुख्य यज्ञमान प्रवीण सिंह उर्फ कारू सिंह, सुधाकर झा, केशव मिश्रा, राजेश झा व गौतम झा द्वारा लगातार यज्ञाचार्य आचार्य मनोज मिश्रा, आचार्य चंद्र किशोर मिश्रा, आचार्य रंजन झा, ऋतिक मिश्रा,आचार्य उमेश झा, आचार्य मनीष मिश्रा की देख रेख में पूजा- पाठ व धार्मिक अनुष्ठान किया। भ्रमण में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। भ्रमण में शामिल श्रद्धालुओं के द्वारा राम भक्त हनुमान की जयकारा से गुंजायमान होता रहा। इस दरम्यान लाल - पीले वस्त्रों में सुसज्जित कन्याओं, श्रद्धालु, आचार्य गाजे बाजे साथ पैदल चल रहे लोगों द्वारा फूलों की होली खेलते हुए जय श्री राम, जय श्री हनुमान के जयकारे लगा रहे थे। जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना रहा। आयोजन समिति से जुड़े पदमाकर सिंह लाला ने बताया कि चार दिवसीय महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार को सीताराम सीताराम अखंड अष्टयाम महायज्ञ समाप्त होने के बाद रात्रि में भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। इस दौरान पदमाकर सिंह लाला, प्रवीण कुमार सिंह, नारायण मिश्र, सुधीर महतो, मिथिलेश सिंह,रंजीत मिश्रा, ऋषिकेश झा, अजय सिंह, संतोष कुमार सिंह, समशेर सिंह, हेमंत सिंह आदि सक्रिय रहे। महाआरती व महाप्रसाद वितरण में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे