सेवानिवृत्ति पर शिक्षक को नम आंखों से दी गई भावभीनी विदाई
लंबे समय तक याद किए जाते रहेंगे ज्याउल्लाह अंसारी
Samvad AapTak: प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मऊ (बांध किनारे) में पदस्थापित प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद ज्याउल्लाह अंसारी की सेवानिवृत्ति पर बुधवार को उपस्थित शिक्षकों, समाजसेवियों, ग्रामीणों एवं छात्र छात्राओं मैं उन्हें नम आंखों से भावभीनी विदाई दी । विद्यालय परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों एवं उपस्थित लोगों ने सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक मोहम्मद ज्याउल्लाह अंसारी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लंबे अरसे तक उन्होंने इस पंचायत में बतौर शिक्षक अपनी सेवा देते आ रहे थे, वे हंसमुख एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे, वे इसी बदौलत समाज में अपनी अलग पहचान बना चुके थे । सभा की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक सुमन कुमार पाण्डेय ने की जबकि संचालन शिव कुमार झा ने किया । उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि उनके सेवानिवृत्त हो जाने से न सिर्फ इस विद्यालय, बल्कि प्रखंड के शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति का एहसास हो रहा है । सभा की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त शिक्षक सुमन कुमार पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं 2006 से 2021 तक मध्य विद्यालय मऊ में शिक्षक के रूप में पदस्थापित था, इस दौरान ज्याउल्लाह अंसारी से हमेशा मित्र के रुप में सहयोग मिलता रहा और आज भी वही संबंध बरकरार है । अवकाश प्राप्त शिक्षक शिवकुमार झा ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते, वे हमेशा समाज में बच्चों के बीच कुछ नया देने के लिए जाने जाते हैं, विदाई के इस मौके पर मैं उनके दीर्घायु होने की कामना करता हूं । वहीं शिक्षक गुलजारी प्रसाद ने अपना उद्गार व्यक्त करते हुए ज्याउल्लाह अंसारी को एक कुशल शिक्षक के रूप में याद किया ।
Ad:
इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक मोहम्मद ज्याउल्लाह अंसारी ने कहा कि इस विद्यालय में मैं तकरीबन 38 वर्षों तक लगातार सेवा दिया हूं, जिससे विद्यालय एवं ग्रामीणों से गहरा नाता बन चुका है, जिसे आजीवन भुलाया नहीं जा सकता है । जो स्नेह, प्यार और सम्मान लोगों ने मुझे दिया है इसके लिए मैं सभी के प्रति आभार प्रकट करता हूं । इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षकगण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें