हर ओर राम नाम की गूंज, गोपालपुर में निकली भव्य कलश यात्रा
संवाद आपतक (गुरु,03/30): रामनवमी पर हर ओर राम नाम की ध्वनि दिन भर अनुबंधित होती रही, जिससे पूरा वातावरण भक्तिरस में सराबोर हो गया । प्रखंड क्षेत्र में जगह जगह बनें राम भक्त हनुमान के मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही । प्रखंड क्षेत्र के बालकृष्ण पुर मड़वा पंचायत में मध्य विद्यालय गोपालपुर बांध किनारे (दरगाह के समीप) अवस्थित हनुमान मंदिर में रामनवमी को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई, इस शोभायात्रा में 501 कन्याओं ने भाग लिया । कलश यात्रा की विधिवत शुरुआत मंदिर प्रांगण से हुई, जो गोपालपुर, कोल्ड स्टोरेज ढाला, मिर्जापुर गंज होते हुए गंगा की सहायक वाया नदी से जल भरकर पुनः मंदिर पहुंची, जहां आचार्य एवं ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक रीति रिवाज से पूजा-अर्चना कराई गई, पूजा अर्चना के बाद 24 घंटे का राम नाम संकीर्तन अष्टयाम शुरू हुआ।
इस कलश यात्रा में लाल पीले वस्त्रों में सुसज्जित कन्या गाजे-बाजे के साथ माथे पर कलश लिए पैदल चल रही थी, यह दृश्य मनोरंजन छटा उत्पन्न कर रही थी । पंचायत के मुखिया संजीत कुमार साहनी ने बताया कि रामनवमी को लेकर प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, इस वर्ष भी ग्रामीणों के द्वारा अष्टयाम का आयोजन किया जा रहा है । यह हिंदू सनातन धर्म में एकता, शांति एवं भाईचारे का प्रतीक है, इसलिए हम सब मिलकर मर्यादा पुरुषोत्तम राम का जन्मोत्सव मना रहे हैं ।मौके पर बड़ी संख्या में भक्त श्रद्धालु मौजूद थे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें