चैती दुर्गा पूजा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा





संवाद आपतक। श्री चैती दुर्गा पूजा समिति गढ़सिसई (धमनी) में बुधवार को कलश यात्रा निकाली गयी। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कलश स्थापना कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की। इससे पहले पुजारियों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 51 युवतियों ने गंगा की सहायक वाया नदी के कष्टहारा घाट से कलश में जल भरा। गाजे-बाजे के साथ निकले कलश यात्रा में महिलाएं व युवतियों ने पूरे आस्था के साथ सिर पर कलश लिए निकली। भक्तों के जयकारों के साथ नवरात्र के प्रसिद्ध भजनों से पूरा इलाका गुंजायमान होता रहा। आसपास के क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया। 

कलश यात्रा में शामिल युवाओं की भीड़ जय दुर्गे, जय भवानी उद्घोष करते चल रहे थे। मां आदि शक्ति के प्रति मन मे श्रद्धाभाव लेकर निकले कलश यात्रा में भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। पारंपरिक रूप से नवरात्र को लेकर निकले कलश यात्रा का दृश्य अलौकिक छटा बिखेरता दिखा। कलश यात्रा जिस-जिस रास्ते से गुजरी उन रास्तों पर भक्तों के जयकारे से माहौल भक्तिमय रहा। सिर पर कलश मुख में मां भगवती का जयकारा, महिलाएं व युवतियों ने प्रखंड के बजरंगी चौक, विद्यापतिधाम, मलकलीपुर, दमदमा मुख्य मार्ग होते हुए धमनी दुर्गा मंदिर पहुंची। नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं ने दुर्गा मां के प्रथम स्वरूप शैलदेवी की पूजा अर्चना की। इसके साथ हीं पूजा पंडालों, मंदिरों व घरों में दुर्गा सप्तशती के मंत्र गूंजने लगे हैं। जिससे संपूर्ण क्षेत्र में वातावरण भक्तिमय हो चला है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे