कम रेट पर खेत जुताई करने के कारण महेन्द्र की हुई थी हत्या, पुलिस ने मामले का किया उद्भेदन। ट्रैक्टर भी बरामद

बाढ़। पंडारक थाना क्षेत्र के मीराचक निवासी महेंद्र यादव हत्याकांड में पुलिस ने पांच लोगों की गिरफ्तारी सहित ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया है। अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी ने हत्या के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि खेत जुताई के रेट को लेकर हुए विवाद में बीते 3 अगस्त को पंडारक थाना क्षेत्र के गोवासा खंदा में खेत जुताई कर रहे मीराचक गांव निवासी महेन्द्र यादव पिता-अर्जुन यादव की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी। हत्या के बाद अपराधी ट्रैक्टर भी लेकर फरार हो गये थे। उन्होंने बताया कि महेन्द्र यादव के पुत्र विकास कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर पंडारक थाना में कांड संख्या -113/22, दिनांक -05/08/2022 धारा-341,302,379,120(बी)/34 भा०द०वि० दर्ज किया गया। घटना का मूल तथ्य ये है कि मृतक महेंद्र यादव दिनांक-03/08/2022 को चिंतामनचक से अपना खेत जोतकर ट्रैक्टर लेकर घर लौट रहे थे,इसी दरम्यान गोवासा खंदा में अपराधियों ने महेन्द्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी और ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। उक्त कांड...