हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन..! बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी
प्रमोद कुमार त्रिवेदी,ब्यूरो चीफ
पटना। राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधी और उनके सुख-समृद्धि के लिए कामना की। भाइयों ने भी रक्षा का वचन देते हुए बहनों को उपहार भेंट किए।
गुरुवार को पूर्णिमा तो था लेकिन भद्रा नक्षत्र के चलते इलाके में गुरुवार और शुक्रवार दोनों दिन राखी का त्योहार मनाया गया। बहनों ने उपवास रखकर भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की। गुरुवार रात 8:25 पर भद्रा उतरने के बाद से ही ग्रामीण इलाकों में बहनें थाली में राखी, अक्षत, चंदन, रोली और घी का दीपक लेकर भाइयों को रक्षा कवच बांधने के लिए आतुर दिखीं।
सबसे पहले बहनों ने भाई के मस्तक पर रोली और अक्षत का टीका लगाया। इसके बाद उनकी आरती उतारी, फिर भाई की कलाई पर रेशम की डोर बांधकर उनका मुंह मीठा कराया। शुक्रवार की सुबह 7:16 तक पूर्णिमा तिथि होने की वजह से बहनों ने भाइयों को अहले सुबह राखी बांधना शुरू कर दी। वैसे सूर्य का पूर्णिमा में उदयमान होने के चलते रक्षाबंधन शाम तक मनाया गया।
रक्षाबंधन त्योहार को लेकर बाजार भी गुलजार रहा। सबसे अधिक मिठाई और राखी की दुकानों पर भीड़ देखी गई। पटना क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिकोण से फूलवारी शरीफ,पटना साहिब,फतुहा,खुशरूपुर बाढ़, बख्तियारपुर,मोकामा समेत अन्य जगहों के बाजारों में पुलिसकर्मी की चहलकदमी तेज रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें