दुकान से समान लाने गया 32 वर्षीय युवक लापता,थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी का मामला
पटना। 32 वर्षीय नीरज कुमार दुबे, पिता-रामाशंकर दुबे, ग्राम+पोस्ट-औरा,थाना-तरियानी,जिला-शिवहर निवासी जो विगत 31/07/2022 की सुबह 7 बजे अपने गांव की दुकान से समान खरीदने निकले,जो आज तक अपने घर नहीं पहुंचे। परिवार वालों के द्वारा रिश्तेदारों/दोस्तों के बीच खोजबीन की गई।लेकिन उनका कहीं अता-पता नहीं चला। अंत में थक-हार कर उनके छोटे भाई सूरज कुमार दुबे द्वारा तरियानी थाने में गुमशुदगी का मामला 05/08/2022 को केस न.852/22 दर्ज कराया गया है।
बताया जाता है कि लापता 32 वर्षीय नीरज कुमार दुबे मानसिक रूप से बीमार भी रहता है। उसे आंख से कम दिखाई देता है। वह ब्लू टीशर्ट एवं हाप पैंट पहने हुए है एवं लोगों के साथ अच्छी तरह से वार्तालाप भी करता है। जिन सज्जन को ये व्यक्ति मिले कृपया मो.न. 6201136812 9525230875 पर संपर्क कर बताने/सूचना देने की कृपा करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें