बाढ़: रक्षासूत्र बंधवाने से पहले ही भाई ने बहन को कहा अलविदा
पटना। राजधानी पटना के अथमलगोला थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां एक भाई ने रक्षाबंधन से कुछ घंटे पहले ही अपने बहन का साथ छोड़ दिया और सदा के लिए ईश्वर की गोद में चला गया। जी हां हम बात कर रहे हैं अथमलगोला थाना क्षेत्र के गंजपर गांव की जहां गंगा स्नान करने गए रितिक का डूबने से मौत हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गंजपर निवासी सतीश कुमार का 08 वर्षीय पुत्र रितिक कुमार गुरुवार की सुबह गंगा स्नान करने के लिए स्थानीय बच्चों के साथ गांव के पास ही बने गंगा घाट पर गया था। जहाँ स्नान के क्रम में गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया। समाजसेवी शत्रुघ्न प्रसाद सिंह उर्फ गांधीजी ने बताया कि आसपास में मौजूद ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने के बाद अथमलगोला थाना को इसकी सूचना देते हुए स्थानीय स्तर पर बचाने का पूरा प्रयास किया गया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। लोगों द्वारा रितिक की तलाश पूरी हुई लेकिन उसने दम तोड़ दिया था।
घटना की सूचना मिलते हैं ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गई। परिजनों के बीच चीख-पुकार होने लगा। उनकी चीख-पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया।उन्होंने बताया कि दो भाई और एक बहन के दुलारे रितिक की चंचलता याद कर आंख भर आती है। उन्होंने इस दुख की घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को भगवान दुख सहने की शक्ति दें। साथ ही प्रशासन से उचित सहयोग मुहैया कराने की मांग की।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बाढ़ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। वहीं मौके पर मौजूद सरपंच दिनेश्वर राय ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।साथ ही हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें