दलसिंहसराय:रेवेन्यू ऑफिसर बन सृष्टि ने रचा इतिहास
विद्यापतिनगर/दलसिंहसराय। अनुमंडल क्षेत्र के विद्यापति नगर प्रखंड अंतर्गत बालकृष्णपुर मड़वा निवासी डॉ अंशु कुमार की पत्नी सृष्टि सागर ने रेवेन्यू ऑफिसर बन इतिहास रच दिया है ! सृष्टि ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (66बी) में 449वां रैंक लाकर अपने परिवार तथा पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है ! सृष्टि सागर बालकृष्णपुर मड़वा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक धर्मराज सिंह की पुत्र वधू एवं डॉ अंशु कुमार की धर्म पत्नी
हैं ! सृष्टि ने बताया कि कड़ी मेहनत, लगन, धैर्य, स्वाध्याय और परिवार के सहयोग के बदौलत मुझे यह सफलता मिली है, मेरी सफलता में मेरे ससुर सेवानिवृत्त शिक्षक धर्मराज सिंह एवं पति डॉ अंशु कुमार का बड़ा योगदान है ! सृष्टि सागर की सफलता पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है
श्रीमती सृष्टि सागर के राजस्व अधिकारी बनने पर उनके ससुर धर्मराज सिंह, ननद अपर्णा कुमारी एवं पति डॉ अंशु कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि यह सफलता न सिर्फ मेरे परिवार की सफलता है, बल्कि पूरे गांव और प्रखंड के लिए गौरव की बात है ! सृष्टि की सफलता पर उन्हें अनेक लोगों ने बधाई दी है, जिनमें जदयू प्रदेश सचिव धीरेंद्र प्रसाद सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, अपर्णा सिंह, संजीव कुमार साह, डॉ अवधेश कुमार शर्मा, चतुर्भुज प्रसाद सिंह, मुखिया संजीत साहनी, राजीव कुमार, प्रीति कुमारी (शिक्षिका) प्रशांत कुमार गुप्ता, सुधीर कुमार शाह प्रमुख हैं!
रिपोर्ट, विकास कुमार पाण्डेय (दलसिंहसराय)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें