बाढ़: बेरोजगारी, मंहगाई के खिलाफ महागठबंधन द्वारा निकाला गया प्रतिरोध मार्च
बाढ़:रविवार को महागठबंधन के नेताओं द्वारा बाढ़ अनुमंडल मुख्यालय में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार ,बाढ़ तथा सूखे आदि मुद्दों को लेकर प्रतिरोध मार्च निकाला गया। इस दौरान वर्तमान सरकार की विफलता के विरोध में नारेबाजी की गई। महागठबंधन द्वारा कांग्रेस मैदान से विरोध मार्च निकाला गया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अनुमंडल कार्यालय में जाकर समाप्त हो गया। इस दौरान कांग्रेस, राजद तथा वामपंथी दलों के द्वारा सरकार की नीति की जमकर आलोचना की गई। इस मौके पर दिनेश यादव, महेश सिंह , पप्पू VIP आदि मौजूद थे। इस संबंध में नेताओं द्वारा अनुमंडल प्रशासन को ज्ञापन भी दिया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें