संदेश

जून, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आर्थिक अपराध इकाई ने भ्रष्टाचार के मामले में मंगलवार को सहायक उद्यान अधिकारी के बेलछी प्रखंड स्थित पैतृक आवास को भी खंगाला

चित्र
पटना। भ्रष्टाचार के मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर के सहायक उद्यान निदेशक शंभू प्रसाद के पटना के पटेल नगर स्थित आवास, पैतृक आवास बाढ़ अनुमंडल के बेलछी प्रखंड अंतर्गत फतेहपूर गांव एवं मुजफ्फरपुर स्थित चार ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें राजधानी के पटेल नगर में दो करोड़ का चार मंजिला आलीशान मकान समेत सिर्फ पटना में चार जगह फ्लैट और जमीन होने की जानकारी मिली है। इसके अलावा पत्नी के खाते में 16 लाख 70 हजार और बेटे के खाते में 11 लाख 51 हजार नगदी जमा मिली है। खुद के खाते में भी दो लाख से अधिक जमा मिला है। इसके साथ 19 लाख 70 हजार रुपये का बीमा व पोस्टल निवेश मिला है। अब तक की जांच में सहायक उद्यान निदेशक के पास आय के ज्ञात स्रोत से 101.51 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सहायक उद्यान निदेशक के विरुद्ध पद का भ्रष्ट दुरुपयोग कर अपने व परिजनों के नाम पर अकूत संपत्ति जमा करने की गुप्त सूचना मिली थी। सत्यापन में मामला सही पाए जाने पर मंगलवार को मुजफ्फरपुर स्थित सहायक उद्यान निदेशक के कार्यालय व बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-6 परिसर के सामने स्थित कि...

बेलगाम पिकअप ने चार को रौंदा,एक की घटनास्थल पर ही मौत और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल

चित्र
पटना। राजधानी पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुडगुड़िया मोहल्ला वार्ड नंबर 22 में बेलगाम पिकअप ने फल गोदाम में बैठे लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में वृद्ध की मौत हो गई ।वही दो अन्य लोग जख्मी हो गये ।घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चालक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक की जान बचाई। वही पिकअप को भी ईट पत्थर से छोड़कर छतिग्रस्त कर दिया गया लोगों का कहना है कि पिकअप पहले एक मकान के रेलिंग से टकराई उसके बाद अनियंत्रित होकर फल गोदाम में घुस गयी इस दौरान गोदाम में दिन भर का हिसाब किताब कर रहे मालिक मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद मुर्तजा, मोहम्मद फारुख और मोहम्मद भतू जख्मी हो गए। हादसे में मुर्तजा 60 साल की मौके पर ही मौत हो गई ।मौत के बाद भड़के लोगों ने गुलाब बाग चौक को जाम करने की कोशिश की ।वही ईट पत्थर जमा करने लगे घटना की जानकारी मिलने के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया ।घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है। घटनास्थल का वीडियो   वाइट जख्मी के परिजन

अपनी ही पत्नी को चूम लेने पर लोगों ने पति की कर दी धुनाई

चित्र
  वायरल वीडियो  उत्तर प्रदेश के सरयू नदी में स्नान के दौरान अपनी पत्नी को चूम लेने पर लोगों ने कर दी जमकर पिटाई। सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो।  

सरकारी जमीन पर अवैध खनन करते एक व्यक्ति गिरफ्तार, जेसीबी मशीन भी जप्त

चित्र
PATNA: शुक्रवार को पटना के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत बेलछी प्रखंड के गोपाईचक गांव में सरकारी भूमि पर अवैध खनन किए जाने की सूचना पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति कि गिरफ्तारी के साथ साथ खनन में इस्तेमाल किए जा रहे जेसीबी को भी जब्त कर लिया है। बेलछी प्रखंड की अंचलाधिकारी लीलावती कुमारी ने बताया कि दूरभाष से सूचना मिली कि सकसोहरा थाना अंतर्गत गोपाईचक गांव में जेसीबी मशीन के द्वारा सरकारी भूमि का अवैध खनन किया जा रहा है। सूचना मिलने के उपरांत अंचलाधिकारी लीलावती कुमारी, अंचल अमीन और राजस्व अधिकारी सकसोहरा थाना पुलिस को लेकर छापा मारा। उसके बाद नक्शा के मुताबिक जांच किया तो उक्त भूमि गैरमजरूआ था, जिस पर खनन का कार्य जेसीबी मशीन के द्वारा किया जा रहा था, जबकि पास में ही रेयती जमीन, जिसका खेसरा संख्या 588 था उस भूमि का भी खनन किया गया था। हालांकि रेयती जमीन से प्रशासन को कोई आपत्ति नहीं है। अंचलाधिकारी ने बताया कि गैरमजरूआ भूमि के खनन मामले में एक व्यक्ति राजाराम कुमार को गिरफ्तार किया गया है, वहीं जेसीबी मशीन को जब्त कर सकसोहरा थाना में एफआइआर दर्ज कराया गया है। अब आगे की कार्रवाई थाना ...

BIHAR: राज्य सरकार ने 48 घंटों के लिए 12 जिलों में सोशल मीडिया किया बंद

चित्र
पटना।सरकार के इस फैसले के मुताबिक एक साथ 12 जिलों में सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। बिहार सरकार के गृह विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक अगले 48 घंटों के लिए जिन जिलों में सेवाएं बंद रहेंगी उनमें कैमूर,भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण है। अग्निपथ स्कीम को लेकर बिहार के विभिन्न जिलों में जारी उपद्रव को देखते हुए सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले के बाद फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, क्यू क्यू, वीचैट, क्यूजोन, ट्यूबलर, गुगल प्लस, वायडू, स्काइप, वीवर, लाइन, स्नैपचैट, पिंट्रेस्ट, टेलीग्राम, रेडिट, यूट्यूब अपलोड समेत कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म 12 जिलों में दो दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं।

बाढ़। खेलने के दौरान पोखर में डूबने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत

चित्र
बाढ़। बाढ़ अनुमण्डल अंतर्गत पंडारक थाना क्षेत्र के बिहारी बीघा गांव में पोखर में डूबने से 8 वर्षीय बालक टोनू कुमार की मौत हो गई।पंडारक थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि पोखर के निकट बालक खेल रहा था। इसी क्रम में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।इस दुःखद घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में मातम छा गया।

चोरी की गई बच्चे को नालंदा से पुलिस ने सकुशल किया बरामद

चित्र
बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के नाथचक गांव से बुधवार को बुढ़नपुर गांव निवासी एक महिला ने पांच वर्षीय बच्चे को चोरी कर नालंदा में एक सरकारी शिक्षिका के हाथ डेढ़ लाख रुपये में बेच दिया था. गुरुवार को पुलिस ने बच्चे को नालंदा से सकुशल बरामद कर उसकी मां के हवाले कर दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपित शिक्षिका सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है. बुधवार शाम नाथचक गांव की प्रियंका देवी नामक महिला रोते हुए एक महिला को पकड़ कर थाना पहुंची और उक्त महिला पर अपना पांच वर्षीय बेटा लकी कुमार को चोरी करने का आरोप लगाया. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पहले तो पकड़ी गयी महिला फूला देवी बुढनपुर गांव निवासी खुद को निर्दोष बताते हुए पुलिस को गुमराह करती रही. इस पर बाढ़ थानाध्यक्ष राज नंदन ने टेक्निकल टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की. बच्चा खरीदने वाली सरकारी स्कूल की शिक्षिका गिरफ्तार गुरुवार सुबह तक आरोपित महिला कुछ भी बताने से इन्कार करती रही. इस दौरान जांच में पुलिस को महिला के पास से टूटा सिम मिला. पुलिस ने डिटेल खंगाला तो अहम सुराग हाथ लगे. महिला को लेकर पुलिस नालंदा के सोहसराय थाना क्षेत्र में छापेम...

AK-47 एवं हैंड ग्रैनेड मामले में बिहार के बाहुबली मोकामा विधायक अनंत सिंह दोषी करार, 21 जून को सजा पर होगी बहस

चित्र
पटना। राजधानी पटना के बेऊर जेल में बंद मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत कुमार सिंह के पैतृक घर नदावां से बरामद प्रतिबंधित एके-47 एवं हैंड ग्रैनेड बरामदगी मामले में मंगलवार को एमपी/ एमएलए कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए इस मामले में  उन्हें दोषी करार दिया है। इस मामले में कोर्ट विधायक अनंत सिंह को कितने दिनों की सजा सुनाएगी इस बिन्दु पर 21 जून को सुनवाई होगी।                                                        पुलिस अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष की बहस पूरा होने के बाद एमपी/एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश त्रिलोकी दूबे ने यह फैसला सुनाया। एमपी/एमएलए कोर्ट ने इस मामले में विधायक अनंत सिंह और केयर टेकर सुनील राम पर 15 अक्टूबर 2020 में आरोप गठित किया था। इसके बाद इस कांड में नियुक्त विशेष लोक अभियोजक ने 13 पुलिस अभियोजन गवाहों को कोर्ट में पेश किया था। इसके बाद विधायक अनंत सिंह की ओर से बचाव पक्ष ने कुल 33 गवाह पेश किए गए। दो...

तालाब उड़ाही के दौरान नर कंकाल मिलने से इलाके में फैली सनसनी

चित्र
तालाब उड़ाही के दौरान नर कंकाल मिलने से इलाके में फैली सनसनी   बाढ़। पंडारक थाना क्षेत्र के गोवासा शेखपुरा पंचायत में अमृत महोत्सव के तहत अमृत सरोवर योजना अंतर्गत मनरेगा द्वारा कराई जा रही तालाब उड़ाही के क्रम में नरकंकाल मिलने से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गयी। लोगों ने हत्या होने की आशंका जताई।मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि तालाब से निकले नरकंकाल पर पड़े निशान एवं स्थल पर मौजूद कपड़ों से धनुकटोली निवासी उदी महतो के रूप में उसके परिजनों द्वारा किया गया है,क्योंकि करीब एक वर्ष पूर्व में गोवसा शेखपुरा पंचायत के धनुकटोली के उदी महतो के गुमशुदगी होने का मामला उसके परिजनों ने पंडारक थाना में दर्ज कराया था।पंडारक थानाध्यक्ष ने गोवसा शेखपुरा पंचायत के धनुकटोली के तालाब से नरकंकाल एवं कपड़ा बरामद  किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।जांच के बाद ही कंकाल किसका है की पुष्टि होगी।

राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ, नहीं लग रहा है अपराध पर लगाम दिनदहाड़े हो रही है हत्या

चित्र
पटना।  बिहार की राजधानी पटना में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहें हैं. राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ होकर घुम रहे हैं. खुलेआम बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं.                    ताजा मामला राजधानी पटना का है, जहां बेखौफ अपराधियों ने ट्रक चालक की हत्या कर दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पटना में बाईपास थाना क्षेत्र के टेंट सिटी स्थित सब्जी मंडी के समीप शनिवार की सुबह ट्रक चालक और उसके पुत्र को अपराधियों ने गोली मार दी. दोनों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से एनएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में पिता की मौत हो गई. पुत्र की गंभीर स्थिति को  देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डाक्टरों ने उसे एनएमसीएच से पीएमसीएच रेफर कर दिया है.                                            बताया जाता है कि सब्‍जी मंडी के समीप अज्ञात अपराधियों ने ट्रक चालक रफीक अहमद के...

बाढ़ पुलिस और एक्साइज विभाग के संयुक्त टीम द्वारा छापामारी में सैकड़ों लीटर देशी शराब बराम

चित्र
बाढ़ पुलिस और एक्साइज विभाग के संयुक्त टीम द्वारा छापामारी में सैकड़ों लीटर देशी शराब बराम पटना। राजधानी पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष राजनंदन और सहायक थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार के साथ-साथ एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार के नेतृत्व में मलाही दियारा में शुक्रवार को जमकर अवैध शराब निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ड्रोन कैमरा का उपयोग कर शराब कारोबारियों के ठिकाने पर पहुंची। पुलिस को आता देख शराब माफिया दियारा इलाके में भाग निकले। पुलिस ने शराब निर्माण वाले जगह पर पहुंचकर 2200 लीटर जावा महुआ, गुर का घोल आदि नष्ट कर दिया। वहीं 400 लीटर तैयार देसी शराब को भी मिट्टी में डाल दिया। पुलिस ने मौके से करीब 50 लीटर देसी शराब जप्त करने के साथ-साथ आधा दर्जन से ज्यादा शराब भट्टी को तहस-नहस करने भी कर दिया है। इस दौरान एलटीएफ की भी टीम ने सहयोग किया।

लव मैरिज करने के बाद लड़का ने लड़की को रखने से किया इंकार , मामला पहुंचा थाने

चित्र
लव मैरिज करने के बाद लड़का ने लड़की को रखने से किया इंकार  पटना। राजधानी पटना में रहने वाली बाढ़ की लड़की ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसका प्रेमी ने उसके साथ धोखेबाजी की है। प्रेमिका का कहना है कि शादी करने के बाद अब प्रेमी उसे रखना नहीं चाहता है। बताया जाता है कि दोनों एक दूसरे के रिश्तेदार हैं। मिलने -जुलने के बाद दोनों के बीच प्यार हुआ था और प्रेमी ने शादी कर साथ रखने का वादा किया था। लेकिन अब प्रेमी अपने वादे से मुकर गया है। खबर के मुताबिक नालंदा जिला के चंडी थाना क्षेत्र के कोरुत गांव निवासी रंजीत प्रसाद के पुत्र सन्नी कुमार ने पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के गोपायचक(सकसोहरा) निवासी संजय कुमार की पुत्री श्वेता कुमारी के साथ बीते 26 मार्च को प्रेम विवाह किया था। लेकिन अब उसे रखने से इन्कार कर रहा है। जब श्वेता रविवार को अपनी ससुराल आई तो ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। इस मामले में पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। प्रेमिका का कहना है कि उसके प्रेमी सन्नी के भाई की शादी उसके चचेरी बहन से हुई थी। इस कारण वह अक्सर पटना आया करता था। हम दोनों की पह...

मोबाइल दुकानदार से बदमाशों ने की मारपीट, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

चित्र
बाढ़।  पटना के बाढ थाना क्षेत्र के पोस्ट आॅफिस गली में स्थित एक मोबाइल दुकानदार को कुछ अज्ञात बदमाशों ने जमकर पिटाई कर दी। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी कैमरे में बदमाश दुकानदार को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। मोबाइल दुकानदार ने बाढ़ थाने में लिखित शिकायत दी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है। घटना बीते रविवार की शाम 7 बजे के बाद की है। वहीं इस घटना के बाद आसपास के दुकानों में काफी नाराजगी है। स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि इस तरह की घटना से हम सभी भयभीत हैं और पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई कर अपराधियों को गिरफ्तार करना चाहिए।