तालाब उड़ाही के दौरान नर कंकाल मिलने से इलाके में फैली सनसनी

तालाब उड़ाही के दौरान नर कंकाल मिलने से इलाके में फैली सनसनी  


बाढ़। पंडारक थाना क्षेत्र के गोवासा शेखपुरा पंचायत में अमृत महोत्सव के तहत अमृत सरोवर योजना अंतर्गत मनरेगा द्वारा कराई जा रही तालाब उड़ाही के क्रम में नरकंकाल मिलने से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गयी। लोगों ने हत्या होने की आशंका जताई।मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि तालाब से निकले नरकंकाल पर पड़े निशान एवं स्थल पर मौजूद कपड़ों से धनुकटोली निवासी उदी महतो के रूप में उसके परिजनों द्वारा किया गया है,क्योंकि करीब एक वर्ष पूर्व में गोवसा शेखपुरा पंचायत के धनुकटोली के उदी महतो के गुमशुदगी होने का मामला उसके परिजनों ने पंडारक थाना में दर्ज कराया था।पंडारक थानाध्यक्ष ने गोवसा शेखपुरा पंचायत के धनुकटोली के तालाब से नरकंकाल एवं कपड़ा बरामद  किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।जांच के बाद ही कंकाल किसका है की पुष्टि होगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे