आर्थिक अपराध इकाई ने भ्रष्टाचार के मामले में मंगलवार को सहायक उद्यान अधिकारी के बेलछी प्रखंड स्थित पैतृक आवास को भी खंगाला



पटना। भ्रष्टाचार के मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर के सहायक उद्यान निदेशक शंभू प्रसाद के पटना के पटेल नगर स्थित आवास, पैतृक आवास बाढ़ अनुमंडल के बेलछी प्रखंड अंतर्गत फतेहपूर गांव एवं मुजफ्फरपुर स्थित चार ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें राजधानी के पटेल नगर में दो करोड़ का चार मंजिला आलीशान मकान समेत सिर्फ पटना में चार जगह फ्लैट और जमीन होने की जानकारी मिली है। इसके अलावा पत्नी के खाते में 16 लाख 70 हजार और बेटे के खाते में 11 लाख 51 हजार नगदी जमा मिली है। खुद के खाते में भी दो लाख से अधिक जमा मिला है। इसके साथ 19 लाख 70 हजार रुपये का बीमा व पोस्टल निवेश मिला है। अब तक की जांच में सहायक उद्यान निदेशक के पास आय के ज्ञात स्रोत से 101.51 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिली है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सहायक उद्यान निदेशक के विरुद्ध पद का भ्रष्ट दुरुपयोग कर अपने व परिजनों के नाम पर अकूत संपत्ति जमा करने की गुप्त सूचना मिली थी। सत्यापन में मामला सही पाए जाने पर मंगलवार को मुजफ्फरपुर स्थित सहायक उद्यान निदेशक के कार्यालय व बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-6 परिसर के सामने स्थित किराये के आवास, पटना के पटेल नगर के रोड नंबर आठ में मकान और बेलछी थाने के फतेहपुर स्थित पैतृक आवास में छापेमारी की गई। फतेहपुर में जब अधिकारियों से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे