राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ, नहीं लग रहा है अपराध पर लगाम दिनदहाड़े हो रही है हत्या

पटना। बिहार की राजधानी पटना में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहें हैं. राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ होकर घुम रहे हैं. खुलेआम बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं.                    ताजा मामला राजधानी पटना का है, जहां बेखौफ अपराधियों ने ट्रक चालक की हत्या कर दी है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पटना में बाईपास थाना क्षेत्र के टेंट सिटी स्थित सब्जी मंडी के समीप शनिवार की सुबह ट्रक चालक और उसके पुत्र को अपराधियों ने गोली मार दी. दोनों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से एनएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में पिता की मौत हो गई. पुत्र की गंभीर स्थिति को  देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डाक्टरों ने उसे एनएमसीएच से पीएमसीएच रेफर कर दिया है.                                            बताया जाता है कि सब्‍जी मंडी के समीप अज्ञात अपराधियों ने ट्रक चालक रफीक अहमद के सीने में गोली मार दी. वहीं पुत्र को सिर में गोली मारी गई है. इसके बाद हमलावर फरार हो गए. घायल पिता-पुत्र को नालंदा मेडिकल कालेज अस्‍पताल भेजा गया. वहां इलाज के दौरान रफीक अहमद की मौत हो गई. नदीम की गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना के पीछे का कारणों का नहीं पता चल सका है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक के पुत्र के बयान से ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है. घटना के पीछे लूटपाट का विरोध करना भी मकसद हो सकता है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे