मोबाइल दुकानदार से बदमाशों ने की मारपीट, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
बाढ़। पटना के बाढ थाना क्षेत्र के पोस्ट आॅफिस गली में स्थित एक मोबाइल दुकानदार को कुछ अज्ञात बदमाशों ने जमकर पिटाई कर दी। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी कैमरे में बदमाश दुकानदार को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। मोबाइल दुकानदार ने बाढ़ थाने में लिखित शिकायत दी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है। घटना बीते रविवार की शाम 7 बजे के बाद की है। वहीं इस घटना के बाद आसपास के दुकानों में काफी नाराजगी है। स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि इस तरह की घटना से हम सभी भयभीत हैं और पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई कर अपराधियों को गिरफ्तार करना चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें