सरकारी जमीन पर अवैध खनन करते एक व्यक्ति गिरफ्तार, जेसीबी मशीन भी जप्त


PATNA: शुक्रवार को पटना के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत बेलछी प्रखंड के गोपाईचक गांव में सरकारी भूमि पर अवैध खनन किए जाने की सूचना पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति कि गिरफ्तारी के साथ साथ खनन में इस्तेमाल किए जा रहे जेसीबी को भी जब्त कर लिया है।



बेलछी प्रखंड की अंचलाधिकारी लीलावती कुमारी ने बताया कि दूरभाष से सूचना मिली कि सकसोहरा थाना अंतर्गत गोपाईचक गांव में जेसीबी मशीन के द्वारा सरकारी भूमि का अवैध खनन किया जा रहा है। सूचना मिलने के उपरांत अंचलाधिकारी लीलावती कुमारी, अंचल अमीन और राजस्व अधिकारी सकसोहरा थाना पुलिस को लेकर छापा मारा। उसके बाद नक्शा के मुताबिक जांच किया तो उक्त भूमि गैरमजरूआ था, जिस पर खनन का कार्य जेसीबी मशीन के द्वारा किया जा रहा था, जबकि पास में ही रेयती जमीन, जिसका खेसरा संख्या 588 था उस भूमि का भी खनन किया गया था। हालांकि रेयती जमीन से प्रशासन को कोई आपत्ति नहीं है। अंचलाधिकारी ने बताया कि गैरमजरूआ भूमि के खनन मामले में एक व्यक्ति राजाराम कुमार को गिरफ्तार किया गया है, वहीं जेसीबी मशीन को जब्त कर सकसोहरा थाना में एफआइआर दर्ज कराया गया है। अब आगे की कार्रवाई थाना द्वारा विधि सम्मत की जाएगी ।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे