बाढ़ की मशहूर लाई को भैगोलिक सूचकांक GI Tag दिलाने हेतु बैठक

बाढ़।दिनांक 31.12.2024 को कृषि विज्ञान केन्द्र बाढ़ पटना परिसर में डाॅo रीता सिंह, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान की अध्यक्षता में बाढ़ लाई उत्पादकों एवं बिक्रेताओं के साथ बैठक आयोजित की गयी। जिसमें माननीय कुलपति डाॅo डीo आरo सिंह बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर, भागलपुर के पहल एवं मार्गदर्शन में बाढ़ की मशहूर लाई को भौगोलिक सूचकांक (GI Tag) दिलाने हेतु विभिन्न रणनीतियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया। इसी क्रम में बैठक में शामिल कुल 13 उत्पादकों ने सर्वमम्मति से श्री पवन कुमाार को अध्यक्ष, श्री विक्की कुमार को उपाध्यक्ष, श्री जितेन्द्र कुमार को सचिव एवं मो० सहजाद हसन को कोषाध्यक्ष के साथ कार्यकारिणी सदस्य भी मनोनीत किया गया। इस बैठक में बाढ़ लाई उत्पादक संघ का निबंधन, सोसाइटी रेजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के तहत निबंधन के फैसले के साथ अग्रेतर कार्यवाई करने हेतु निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम में केन्द्र के मृदा वैज्ञानिक श्री राजीव कुमार भी उपस्थित रहे।