मुंबई में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप में जयप्रकाश ने जीता स्वर्ण पदक


विद्यापतिनगर। कहते हैं कि जब हौसले बुलंद और मन में कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो, तो हर मुश्किल सफर आसान हो जाता है, ऐसा ही कुछ कर दिखाना है प्रखंड अंतर्गत सुदूर देहात सिमरी पंचायत के वार्ड संख्या सात निवासी राज कुमार भगत के पुत्र जयप्रकाश उर्फ गोलू ने, जिसने मुंबई के अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप के सीनियर ओपेन चैलेंज वर्ग में बीती रात गोल्ड मैडल जीत कर अपने गांव के साथ संपूर्ण बिहार को एक नई पहचान दिलाई है। दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन 28 और 29 दिसम्बर को किया गया था। जयप्रकाश के पिता राज कुमार भगत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। वर्तमान में वे साइकिल की सवारी कर गांव-गांव घूम कर गैस चूल्हा और प्रेसर कूकर ठीक करने का काम करते हैं। बचपन से ही ग़रीबी और लाचारी के बीच जयप्रकाश ने कड़े संघर्ष के साथ इस सफलता को अपने नाम किया है। 

जयप्रकाश ने बताया कि बचपन से ही पढ़ाई के साथ-साथ उनकी रूचि कराटे सीखने और देखने में थी। बढ़ौना हाई स्कूल से 10वीं पास करने के बाद उन्होंने कराटे का बेहतर प्रशिक्षण लिया तथा इसके पूर्व गया, रांची, दिल्ली आदि स्थानों पर आयोजित प्रतियोगिता में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कई मैडल अपने नाम किया है। वर्तमान में वे राजधानी पटना में रहकर युवाओं को कराटे का प्रशिक्षण देते हैं। जयप्रकाश की इस सफलता पर उनके गांव सिमरी में खुशी का माहौल है। उनकी इस सफलता पर मुखिया देवंती देवी, विजय राय, सरपंच सोफीन्द्र पासवान,गनौर महतो, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, समाजसेवी कुणाल कुमार, प्रखंड प्रमुख कृष्णा देवी, अविनाश भारद्वाज, गुलशन सिंह, धीरेंद्र कुमार  सिंह, चतुर्भुज प्रसाद सिंह आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे