पशुपालन पर पाँच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
BÀRH:कृषि विज्ञान केन्द्र, बाढ़ के प्रशिक्षण कक्ष में दिनांक 09.12.2024 से 13.12.2014 तक आयोजित पशुपालन एक लाभकारी व्यवसाय विषय पर पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पटना जिले के विभिन्न प्रखंडों से 48 किसानों प्रशिक्षण में भाग लिया। कार्यक्रम के अंतिम दिन केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डाo रीता सिंह, डाo मृणाल वर्मा, वैज्ञानिक (कृषि अभियंत्रण), श्रीमती संगीता कुमारी, वैज्ञानिक (पौधा प्रजनन एवं अनुवांशिकी) के द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस प्रशिक्षण में बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना से विशेषज्ञ डाo धर्मेन्द्र कुमार, सह-प्राध्यापक सह वरीय वैज्ञानिक, डाo विद्याशंकर सिन्हा वैज्ञानिक (पशु विज्ञान) ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया।
तकनीकी सत्र में केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान ने अपने संबोधन में किसानों को खेती के साथ-साथ पशुपालन को व्यवसाय के रूप में अपनाते हुए अतिरिक्त आय का श्रोत के रूप में बढ़ावा देने का अह्वाहन किया एवं इस व्यवसाय के रूप में अपनाते हुए आमदनी के श्रोत को बढ़ावा देने पर बल दिया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडो के 48 प्रगतिशील किसानों एवं पशुपालकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन में सभी को प्रमाण पत्र दिया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें