मंत्री विजय चौधरी ने किया क्षेत्र भ्रमण, कई कार्यक्रमों में हुए शामिल


विद्यापतिनगर। स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार में जलसंसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सोमवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए। मंत्री विजय कुमार चौधरी मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत पहुंच कर विजय चौहान की भतीजी की शादी समारोह में शामिल हुए। साहिट पंचायत में उन्होंने दीना सिंह के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। इसके बाद वे विद्यापतिनगर में नवनिर्मित शिव-पार्वती विवाह भवन पहुंचे। इस अवसर पर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भवन के संचालक राजेश शर्म को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे सुन्दर विवाह भवन बन जाने से क्षेत्र वासियों को लाभ मिलेगा। वहीं पार्टी की ओर से कांचा पंचायत के बहादुर पुर में आयोजित मिलन समारोह में अलग-अलग दलों से आए करीब तीन दर्जन लोगों को माला पहनाकर जदयू की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने उपस्थित लोगों से कहा कि बिहार सरकार समाज क हर वर्ग के लिए सभी क्षेत्रों में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बिहार लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। मौके पर प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष विशाल कुमार, देवेन्द्र महतो, पंकज सिंह, आशुतोष कुमार, शिवम् झा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

रिपोर्ट, विकास कुमार पाण्डेय// समस्तीपुर 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे