टीबी मुक्त भारत पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


बाढ़।
 30 दिसंबर 2024 को कृषि विज्ञान केन्द्र, बाढ़ पटना में टीबी मुक्त भारत विषय पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डाo कृष्णा कुमार, डाo रोहन प्रकाश चिकित्सक (यक्ष्मा रोग) प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र, राणा बिगहा, डाo रीता सिंह, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, श्री उमाशंकर सिंह, प्रयोगशाला पर्यवेक्षक, प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मोकामा, श्री पारसनाथ, यक्ष्मा सेवक (प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र, राणा बिगहा) श्री राजीव कुमार वैज्ञानिक (मृदा विज्ञान), डाo पुषपम पटेल, वैज्ञानिक (उद्यान), कृषि विज्ञान केन्द्र, बाढ़ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।  

तकनीकी सत्र में डाo रीता सिंह, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान ने अपने संबोधन में कृषि विज्ञान केन्द्र से संचालित स्मार्ट प्रोजेक्ट, नई दिल्ली के सौजन्य से सामुदायिक रेडियो स्टेशन 91.2 एफ.एम. चलाया जा रहा है इसके माध्यम से 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत विषय पर निरंतर किसानों को जागरूक किया जायेगा। इन्होंने कार्यक्रम में मौजुद चिकित्सक से टीबी के कारण, लक्षण, उपचार के साथ-साथ रोकथाम पर विस्तृत जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी।


डाo कृष्ण कुमार, चिकित्सक ने अपने संबोधन में टीबी होने के कारण यथा संक्रमित गाय का दूध पीने से, संक्रमित व्यक्ति की छींक व खाँसी से, प्रतिरोध शक्ति कमजोर हो तो शरीर में टीबी जीवाणु पनपना आदि विषयों पर विस्तृत परिचर्चा किया।

डाo रोहन प्रकाश, चिकित्सक ने अपने संबोधन में टीबी के लक्ष्ण दो सप्ताह से अधिक रहने वाली खाँसी, अकारण वजन घटना व भूख न लगना, लगातार थकावट रहना, एक सप्ताह से अधिक समय तक बुखार बने रहना आदि बताने के साथ-साथ उन्होंने डाॅक्टर से सलाह लेने, डाॅक्टर द्वारा बताई गई प्रतिजैविक दवाएं नियमित रूप से पूरी अवधि तक लेने की सलाह दी।

इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये कुल 45 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे