अनुसूचित जाति उप योजना अंतर्गत पशु स्वास्थ शिविर एवं चूजा वितरण कार्यक्रम का आयोजन


बाढ़।कृषि विज्ञान केन्द्र बाढ़ के द्वारा डा०रीता सिंह वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान के निर्देशन में दिनांक 27.12.2024 को अनुसूचित जाति उप योजना अंतर्गत पंडारक प्रखंड अंतर्गत चिंतामनचक गांव में पशु स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डाo धर्मेन्द्र कुमार, संबद्ध प्राध्यापक, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय ने लगभग 100 पशुपालकों के पशुओं (बकरी, मेमना, गाय, भैंस) के विभिन्न बीमारियों का उपचार किया साथ हीं साथ दवाओं का भी वितरण किया गया। पशुपालकों को ठंढ़ में रख-रखाव, खान-पान, टीकाकरण इत्यादि के बारे में जानकारी दिया गया। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र, बाढ़, पटना के डाo मृणाल वर्मा, विषय वस्तु विषेशज्ञ (कृषि अभिo) एवं श्रीमती संगीता कुमारी विषय वस्तु विषेशज्ञ (अनुवांशिकी एवं पौध प्रजनन) ने भाग लिया और किसानों का उत्साहबर्द्धन किया। साथ हीं साथ कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में अनुसूचित जाति के 25 किसानों को 30 चूजा (वनराजा प्रजाति) प्रति किसान को दिया गया ताकि मुर्गी पालन कर अपने आर्थिक स्थिति में सुधार कर सके। 


वहीं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय से आये हुए डा धर्मेंद्र कुमार ने किसानों को मुर्गी पालन के बारे में जानकारी दी ताकि मुर्गी पालन कर अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकें। इस कार्यक्रम में पटना जिला के विभिन्न प्रखंडों बाढ़, पंडारक, अथमलगोला के अनुसूचित जाति के किसानों ने भाग लिया एवं इस कार्यक्रम को किसानों के हितोपयोगी बताया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे